IND vs ZIM 1st T20: पिछले दिनों टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. वहीं, अब जिम्बाव्बे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, भारत और जिम्बाव्बे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाव्बे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, टीम इंडिया की हार के बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई.


भारत के खिलाफ सबसे छोटा टार्गेट डिफेंड


शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 116 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही. बताते चलें कि यह भारत के खिलाफ किसी टीम का डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 127 का टारगेट चेज नहीं कर पाई थी.


पिछले 8 साल में भारत का सबसे कम टी20 स्कोर


जिम्बाव्बे के खिलाफ भारतीय टीम महज 102 रनों पर सिमट गई. यह टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में 2016 के बाद सबसे न्यूनतम स्कोर है. हालांकि, भारत का ओवरऑल सबसे कम टीम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 74 रनों पर सिमट गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच साल 2008 में खेला गया था.


इस साल टीम इंडिया को मिली पहली हार


इस साल भारतीय टीम को टी20 फॉर्मेट में पहली हार का सामना करना पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने साल की शुरूआत में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया था. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते. लेकिन अब जिम्बाव्बे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.


जिम्बाव्बे ने घर पर डिफेंड किया सबसे छोटा टार्गेट


जिम्बाव्बे ने अपने घरेलू मैदान पर सबसे छोटा टार्गेट डिफेंड किया है. इससे पहले जिम्बाव्बे ने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 118 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. लेकिन अब भारत को महज 115 रन बनाकर हराने में कामयाबी हासिल की है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ZIM: 4 भारतीय बल्लेबाज जो डेब्यू मैच में नहीं खोल सके खाता, अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड