BAN vs ZIM: पहले टेस्ट मैच में लड़खड़ाई बांग्लादेशी टीम, गेंदबाजों ने दिलाई जिंबाब्वे को बड़ी बढ़त
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की टीम ने बांग्लादेश को 143 रनों पर समेट दिया.
पीटर मूर के जुझारू अर्द्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से जिंबाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी के आधार पर 139 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.
इससे पहले जिंबाब्वे की टीम दूसरे दिन पांच विकेट पर 236 रन से आगे खेलने उतरी और उसने पहली पारी में 282 रन बनाए. मूर ने 37 रन से आगे खेलते हुए नाबाद 63 रन बनाए. उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में छह चौके जड़े.
बांग्लादेश की ओर से बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने 108 रन देकर छह विकेट हासिल किए. नजमुल इस्लाम ने दो विकेट चटकाए.
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम तेंडाई चतारा (19 रन पर तीन विकेट), सिकंदर रजा (35 रन पर तीन विकेट) और काइल जार्विस (28 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 51 ओवर में 143 रन पर ढेर हो गई.
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 19 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. आरिफुल हक (नाबाद 41) और मुशफिकुर रहीम (31) ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इन दोनों के अलावा टीम कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया.
जिंबाब्वे ने इसके बाद दूसरी पारी में बिना विकेट खोए एक रन बनाया. हैमिल्टन मसाकाद्जा एक रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि ब्रायन चारी ने खाता नहीं खोला है.