T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Zimbabwe Squad For WC 2022: T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. जिम्बाब्वे ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
![T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी Zimbabwe has announced 15-man squad under the captaincy of Ervine Craig for the T20 World Cup 2022 to be played in Australia from 16 October 2022 T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/029a78d48153daa0920086c8667162431663259387678428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zimbabwe 15 Man Squad For T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो जाएगा. वहीं, जिम्बाब्वे ने अब T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एर्विन क्रेग (Ervine Craig) T20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा बर्ल रयान, चकबवा रेजिस, चटारा तेंदई, इवांस ब्रैडली जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा होंगे. जबकि भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रजा सिकंदर (Raza Sikandar) भी इस टीम का हिस्सा होंगे.
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और ह्रषल पटेल की वापसी
गौरतलब है कि पिछले दिनों भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था. T20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि केएल राहुल उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ह्रषल पटेल की वापसी हुई है. वहीं, एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. इस टीम में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, उमरान मलिक औक श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली. हालांकि, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर रिजर्व प्लेयर के तौर पर भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.
मोहम्मद शमी के टीम में नहीं होने पर उठे सवाल
दरअसल, पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने अपने बयान में मोहम्मद शमी के टीम में नहीं होने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल को होना चाहिए था. दिलीप वेंगसरकर के मुताबिक, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल का आईपीएल सीजन शानदार रहा था, इस वजह से उन्हें मौके मिलने चाहिए थे.
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जिम्बाब्वे टीम-
एर्विन क्रेग (कप्तान), बर्ल रयान, चकबवा रेजिस, चटारा तेंदई, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेसली, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मुनयोंगा टोनी, मुजरबानी ब्लेसिंग, नगारवा रिचर्ड, रजा सिकंदर, शुंबा मिल्टन, विलियम्स सीन
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli की सोशल मीडिया पर कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान, जानिए 1 पोस्ट का कितना करते हैं चार्ज
Watch Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह ने NCA में बहाया पसीना, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)