ZIM vs SCO 2022 Live: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 12वां मैच जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाए. स्कॉटलैंड के ओपनर जॉर्ज मुंशी (George Munsey) ने सबसे 51 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके जड़े. हालांकि, माइकल जोन्स (Michael Jones) और मैथ्यू क्रॉस (Matthew Cross) सस्ते में आउट में हो गए. माइकल जोन्स और मैथ्यू क्रॉस ने क्रमशः 4 और 1 रन बनाए.


जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी


स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए. जबकि माइकल लेस्क ने 9 गेंदों पर 12 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा केलम मैक्लॉड ने 26 गेंदों पर 25 रन बनाए. इस तरह स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाए. वहीं, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की बात करें तो तेंदाई चतारा और रिचर्ड नगारवा ने 2-2 विकेट झटके. तेंदाई चतारा ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. 


जिम्बाब्वे के सामने 133 रनों का लक्ष्य


इसके अलावा ब्लेजिंग मुजारबानी और सिंकदर रजा को 1-1 कामयाबी मिली. ब्लेजिंग मुजारबानी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि स्पिनर सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 20 देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. हालांकि, सीन विलियम्स और वेस्ले मधेवरे को कोई विकेट नहीं मिला. सीन विलियम्स के 3 ओवर में 19 रन बने. इस तरह जिम्बाब्वे ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 132 रन बनाने दिए. अब देखना होगा कि क्या जिम्बाब्वे की टीम इस टार्गेट को चेज कर पाती है या नहीं. बताते चलें कि जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच यह ग्रुप-बी का मैच खेला जा रहा है.


ये भी पढ़ें -


Video: ‘ए नीली जर्सी वालों’, टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमिताभ बच्चन ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं, पढ़ी खास कविता


IND vs PAK: महामुकाबले से पहले फोटोशूट के लिए पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने की मस्ती, देखें वीडियो