ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे ने 23 साल बाद तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रच डाला इतिहास
ZIM vs AFG Test: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया है. शॉन विलियम्स समेत टीम के कुल 3 खिलाड़ियों ने शतक लगाया.
Zimbabwe Highest Highest Total in Test Matches: एक तरफ क्रिकेट जगत भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के रोमांच में व्यस्त है. वहीं जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच डाला है. 26 दिसंबर से जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान का पहला टेस्ट शुरू हुआ था, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है. शॉन विलियम्स, क्रेग इरविन और ब्रायन बैनेट के शतक की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए हैं.
दूसरे दिन जिम्बाब्वे ने 386 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया था. शॉन विलियम्स पहले ही दिन सेंचुरी को अंजाम दे चुके थे. उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कों से सुसज्जित पारी में 154 रन बनाए, जो टेस्ट मैचों में उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है. दूसरी ओर मैच के दूसरे दिन क्रेग इरविन ने जावा बिखेराऔर खासतौर पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खूब रन बटोरे. इरविन की पारी 104 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई.
जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पूर्व टेस्ट मैच की किसी एक पारी में जिम्बाब्वे का सर्वोच्च स्कोर 563 रन था, जो उसने साल 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. अब उसके 23 साल बाद जिम्बाब्वे ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए पहली पारी में 586 रन बनाए हैं.
विलियम्स और इरविन के बाद ब्रायन बैनेट ने कमान संभाली, जो सातवें क्रम पर बैटिंग करने आए थे. बताते चलें कि बैनेट अपने करियर का दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे थे, लेकिन आते ही उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए. उनकी नाबाद 110 रनों की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे 550 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रहा. बैनेट का यह शतक चर्चाओं में भी रहा एक कैच को तब छक्का करार दे दिया गया जब रिप्ले में पाया गया कि फील्डर का पैर बाउंड्री रेखा को छू रहा था. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अफगानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे.
यह भी पढ़ें:
Watch: जायसवाल के रन के लिए कोहली जिम्मेदार! जानिए क्यों भिड़ गए इरफान पठान और मांजरेकर