T20 World Cup 2024: बांग्लादेश से मेजबानी छिननी तय! 2 देशों के बीच नया वर्ल्ड कप का होस्ट बनने की रेस; ICC जल्द लेगा फैसला
Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी पाव सवाल उठ रहे हैं. अब मेजबानी की रेस में एक अफ्रीकी देश भी शामिल हो गया है.
Women T20 World Cup 2024 Host: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध प्रदर्शन के कारण देश में क्रिकेट की हालत बहुत खस्ता हालत में जा पहुंची है. इस बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं, जिसकी मेजबानी बांग्लादेश अक्टूबर महीने में करने वाला है. आलम यह है कि रिपोर्ट्स अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष लंदन में जा छुपे हैं. ऐसे में यह चिंता का विषय है कि आखिर महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा? इस मामले में 2 देशों ने एंट्री मारी है.
इन देशों में हो सकता है आयोजन
ICC के सामने नए मेजबान देश के रूप में 2 विकल्प खुले हुए हैं. हाल ही में खबर आई कि वर्ल्ड कप को यूएई में आयोजित करवाया जा सकता है, लेकिन अब मेजबानी की इस रेस में जिम्बाब्वे भी कूद पड़ा है. अचानक जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की रेस में शामिल हो गया है और इस पर ICC बहुत जल्द फैसला सुना सकता है. बता दें कि जिम्बाब्वे ने हाल ही के वर्षों में 2 बार वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर्स टूर्नामेंट की मेजबानी की है. यह अफ्रीकी देश साबित कर चुका है कि वह वर्ल्ड कप का भी सफल आयोजन करने में सक्षम है.
ICC 20 अगस्त को लेगा फैसला
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी जिम्बाब्वे के हाथों में इसलिए भी जा सकती है क्योंकि क्रिकेट मैचों के हिसाब से अक्टूबर महीने का मौसम बढ़िया रहेगा. उन दिनों जिम्बाब्वे में बारिश की संभावना बहुत कम होगी. हालांकि यूएई की तुलना में इस अफ्रीकी देश के स्टेडियमों के अंदर बैठने की ज्यादा जगह नहीं है. मगर जिम्बाब्वे में क्रिकेट को प्रमोट करने और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के मामले में ICC का फैसला बहुत अहम हो सकता है. वर्ल्ड कप का मेजबान कौन होगा, इस विषय पर आईसीसी 20 अगस्त को फैसला सुना सकता है.
भारत को भी मिला ऑफर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए सबसे पहले भारत के पास ऑफर आया था. मगर जय शाह ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने वर्ल्ड कप की मेजबानी का ऑफर तुरंत ठुकरा दिया था. इसका कारण ये था कि अक्टूबर के समय भी भारत में मॉनसून सीजन चल रहा होता है. वहीं BCCI सचिव ने यह भी कहा की वे दुनिया में यह भ्रांति नहीं फैलाना चाहते कि भरता ज्यादा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स की मेजबानी करना चाहता है.
यह भी पढ़ें: