SLvsZIM: जिम्बाब्वे के रायन बर्ल को एलर्जी रिएक्शन की वजह से होना पड़ा अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पांच वनडे और एक टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है. पहले मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में शानदार शुरुआत की लेकिन मेजबान टीम ने भी शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
इसी बीच श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच से पहले जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी रायन बर्ल को एलर्जी रिएक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. दरअसल रायन को मछली खाने की वजह से एलर्जी रिएक्शन हो गया था जिससे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. हालांकि अब रायन की तबीयत समान्य है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
रायन ने खुद ट्विटर पर डॉक्टर और अस्पताल के अन्य स्टाफ के साथ अपनी तस्वीर को पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. रायन ने कहा, ''आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया, हंबनटोटा अस्पताल के डॉक्टर्स और सभी स्टाफ को बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे ठीक होने में मदद की.''
Thank you very much to the doctors and staff at Hambantota hospital for helping me recover! A terribly frightening experience 🙏🏽 pic.twitter.com/UcrrOp5dt4
— Ryan Burl (@ryanburl3) July 6, 2017
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 23 साल के रायन जिम्बाब्वे के लिए अबतक कुल 9 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 65.90 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं.