जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. टेलर आज आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. जिम्बाब्वे के लिए अपने 17 साल लंबे करियर में 24 टेस्ट, 204 वनडे और 45 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं और आज अपना 205वां वनडे मैच खेलने के बाद वो हमेशा के लिए क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह देंगे. ब्रेंडन टेलर ने 2015 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी भी खेली थी.


बता दें कि टेलर ने इस से पहले 2015 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. हालांकि 2018 में टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए फिर से खेलना शुरू किया था. ट्विटर पर अपने संन्यास का एलान करते हुए ब्रेंडन टेलर ने लिखा, "बेहद ही भारी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि कल मैं अपने प्यारे देश के लिए अपना आख़िरी गेम खेलुंगा. ये 17 साल बेहद ही उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं."



आईसीसी ने भी ट्वीट करके ब्रेंडन टेलर को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है. आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, "जिम्बाब्वे के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक ब्रेंडन टेलर आज आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. आपको अपने शानदार करियर के लिए बधाई."


जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेल बहुत कुछ सीखा

 

साथ ही टेलर ने कहा, "2004 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही मैंने कोशिश की है कि मैं अपनी टीम को बेहतर से बेहतर पोजिशन में ला सकूं. उम्मीद करता हूं कि मैं इसमें सफल रहा हूं." 

 


उन्होंने कहा, "जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेल मैंने बहुत कुछ सीखा है. यहां क्रिकेट खेल कर मुझे बहुत कुछ मिला है और इसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं. मैंने हमेशा ही बेहद गर्व के साथ टीम का बैज पहना है और मैदान पर अपना सब कुछ झोंकना है ये भी सीखा है."


2004 में जिम्बाब्वे के लिए किया डेब्यू

 

टेलर ने 2004 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू मैच खेला था. तब से ही वो अपनी टीम की रीढ़ रहे हैं. अब तक खेले अपने 204 वनडे मुकाबलों में टेलर ने 6677 रन बनाए हैं. आज का मैच मिलकर इनके कुल 205 वनडे मैच हो जाएंगे. वनडे में टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 11 शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 24 टेस्ट में 2320 रन और 45 टी20 मैचों में जिम्बाब्वे के लिए 934 रन बनाए. 

 

टेलर ने 2015 के वर्ल्ड कप के बाद भी किया था संन्यास का एलान 


बता दें कि ब्रेंडन टेलर ने इससे पहले 2015 के वर्ल्ड कप के बाद भी संन्यास का ऐलान किया था. उस दौरान कोल्पैक डील के तहत वो इंग्लैंड में नाटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. हालांकि 2018 में टेलर ने संन्यास से वापसी करते हुए जिम्बाब्वे के लिए फिर से खेलना शुरू किया था. 


यह भी पढ़ें 


क्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया की लीडरशिप? जानें विराट की जगह कौन होगा लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तान


IPL 2021: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फेंकी एक और गुगली, आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे टीम के खिलाड़ी, जानें क्या है वजह