IND vs ZIM 2022: सिकंदर रजा ने अपने नाम किया बेहद खास रिकार्ड, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
Sikandar Raza: भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने शानदार शतकीय पारी खेली. रजा ने 115 रनों की अपनी शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े.
Sikandar Raza Record: टीम इंडिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को आखिरी वनडे मैच में 13 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाए. वहीं, जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने शानदार शतकीय पारी खेली. सिकंदर रजा ने 115 रनों की अपनी शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े. साथ ही उन्होंने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एक महीने में रनों का पीछा करते हुए 3 पार शतक का आंकड़ा पार किया.
इस मामले में रजा ने सचिन की बराबरी की
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने अगस्त 2022 में रनों का पीछा करते हुए 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया. उन्होंने इस मामले में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में रनों का पीछा करते हुए 3 शतकीय पारी खेली थी. गौरतलब है कि इससे पहले सिकंदर रजा ने बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लगातार दो मैचों में शतक लगाया था.
सिकंदर रजा की शानदार शतकीय पारी
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम के लिए सिकंदर रजा ने दमदार पारी खेली. उन्होंने शतक जड़ा. सिकंदर ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए. सीन विलियम्स ने 45 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. ओपनर खिलाड़ी इनोसेंट महज 6 रन बनाकर आउट हुए. जबकि काइतानो ने 13 रनों का योगदान दिया. रेयान बर्ल भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 8 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें-
IND vs ZIM, Match Highlights: भारत ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 13 रनों से हराया, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा