Zimbabwe vs Ireland: टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच भिडंत जारी है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने सिकंदर रजा (82) के तूफानी अर्धशतक के बदौलत आयरलैंड को 175 रनों का लक्ष्य दिया है.


ओवल में खेल जा रहे इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के ओर से सिकंदर रजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. इस मैच में रजा ने 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 82 रनों की पारी खेली. वहीं अतं में ल्यूक जोन्गवे ने 10 गेंदों में 20 रन की पारी खेल टीम को 174 रनों तक पहुंचाया. वहीं इस मुकाबले में आयरलैंड के ओर से जोशुआ लिटल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं मार्क अदीर और सिमी सिंह को 2-2 सफलताएं मिली.


सिकंदर रजा ने खेली तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और टीम को पहला झटका रेगिस चकावा के रूप में शून्य पर लगा. उन्हें जोशुआ लिटल ने पवेलियन भेजा. वहीं इसके बाद टीम की पारी को कप्तान इरविन और मधेरवे ने संभालने की कोशिश कि पर 37 के स्कोर पर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका मधेरेवे (22) के रूपट में लगा वह जोशुआ लिटल के दूसरा शिकार बने.


वहीं दो झटकों से जिम्बाब्वे की टीम उभरी भी नहीं थी की टीम के कप्तान इरविन (9) भी आउट हो गए. वह सिमी सिंह की गेंद पर स्टंप हुए. वहीं इसके बाद सिन विलियम्स और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा.


पर जब टीम की पारी संभली हुई दिख रही थी तभी 79 के स्कोर पर जिम्बाब्वे को चौथा झटका सिन विलियम्स(12) के रूप लगा वह सिमी सिंह का दूसरा शिकार बने. वहीं जिम्बाब्वे की पारी को एक छोर से सिकंदर रजा ने संभाले रखा और तेजी से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने इस मुकाबले में 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 82 रनों की पारी खेली. रजा की पारी के बदौलत जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के सामने 175 रनों का तुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है.


यह भी पढ़ें:


Watch Video: मोहम्मद शमी ने शाहीन अफरीदी को दिए गेंदबाजी के टिप्स, PCB ने शेयर किया वीडियो


T20 WC 2022: टी20 विश्व कप के इतिहास के 13 दिलचस्प फैक्ट्स, आपको जरूर जानने चाहिए