पाकिस्तान में अगले महीने होगी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी, इस टीम का दौरा हुआ कंफर्म
कोरोना वायरस को काबू करने में विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने पाकिस्तान के काम की सराहना की है. अब पाकिस्तान में अगले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी होने जा रही है.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. पिछले 6 महीने में सिर्फ इंग्लैंड ही ऐसा देश है जहां क्रिकेट सीरीज का आयोजन हो पाया है. लेकिन अगले महीने से कुछ और देशों में क्रिकेट की वापसी हो सकती है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अक्टूबर में टेस्ट सीरीज होनी है. वहीं पाकिस्तान में भी अगले महीने से ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी.
जिम्बाब्वे की सरकार ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को पुरुष क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने को अपनी मंजूरी दे दी है. जिम्बाब्वे को अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर लिमिटिड ओवरों की सीरीज खेलनी है.
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने ट्विटर के जरिए टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने की जानकारी दी है. बोर्ड ने कहा, "जिम्बाब्वे की सरकार ने अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट को अपनी मंजूरी दे दी है."
जिओ सुपर टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जिम्बाब्वे को पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है और ये मैच मुल्तान में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को खेले जाएंगे.
जिम्बाब्वे को इसके बाद रावलपिंडी में सात, आठ और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने हैं. पिछले पांच वर्षो में जिम्बाब्वे का यह दूसरा पाकिस्तान दौरा होगा.
पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत
जिम्बाब्वे का कोरोना वायरस महामारी के बीच पाकिस्तान के दौरे पर आना पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. पाकिस्तान में 2009 बम धमाके के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित है. हालांकि पिछले साल श्रीलंका और इस साल बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा किया. ऐसे में संभावना है कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान की जमीन पर टेस्ट चैंपियनशिप का अपना एक मैच जल्द ही खेल सकती है.
IPL 2020: ट्विटर पर लगी हार्दिक पांड्या की 'क्लास', मजाकिया वीडियो और मीम हुए वायरल