SL vs ZIM, Match Report: वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका ने क्वॉलीफाई कर लिया है. दासुन शनाका की टीम ने जिम्बाव्बे को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह बना ली है. श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 166 रनों का लक्ष्य मिला था. श्रीलंकाई टीम ने 32.1 ओवर में 1 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाव्बे 32.2 ओवर में 165 रनों पर सिमट गई.


ऐसा रहा मैच का हाल


जिम्बाव्बे के लिए महज कप्तान सीन विलियम्स ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स ने 57 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो महीश तीक्ष्णा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. महीश तीक्ष्णा ने 8.2 ओवर में 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जबकि दिलशान मधुशंका को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा महीथा पथिराना ने 2 विकेट झटके. दासुन शनाका ने 1 विकेट अपने नाम किया. महीश तीक्ष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


पथूम निशंका ने जड़ा नाबाद शतक


जिम्बाव्बे के 165 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 32.1 ओवर में 1 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया. श्रीलंका के लिए ओपनर पथूम निशंका ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 102 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जड़े. जबकि कुसल मेंडिस 42 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि दिमुथ करूणारत्ने ने आउट होने से पहले 56 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया. जिम्बाव्बे के लिए एकमात्र कामयाबी रिचर्ड नगारवा को मिली.


ये भी पढ़ें-


Ben Stokes Century: छक्कों की हैट्रिक लगा बेन स्टोक्स ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, रोमांचक हुआ लॉर्ड्स टेस्ट


इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम, सचिन-कोहली और धोनी-रोहित का नहीं लिया नाम