Highest Test Partnership for Afghanistan: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला. अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह और हसमतुल्लाह शाहिदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए रिकॉर्ड साझेदारी दर्ज की.
अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 425 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 231 और शाहिदी 141 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 361 रनों की साझेदारी की, जो न सिर्फ अफगानिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है, बल्कि जिम्बाब्वे की धरती पर टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है. इस दौरान रहमत शाह अफगानिस्तान के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिदी के नाम था, जो दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र अन्य अफगान खिलाड़ी हैं.
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का जलवा, गेंदबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन
इस मैच में अब तक जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 586 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिम्बाब्वे की ओर से शॉन विलियम्स ने 174 गेंदों में 154 रन, कप्तान क्रेग एर्विन ने 176 गेंदों में 104 रन और ब्रायन बेनेट ने 124 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेलीं.
जवाब में अफगानिस्तान की जोड़ी ने न सिर्फ दमदार खेल दिखाया, बल्कि पूरे तीसरे दिन एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा आखिरी बार इंग्लैंड के जैक हॉब्स और हर्बर्ट सुटलिफ ने 98 साल पहले किया था. जिम्बाब्वे के गेंदबाज पूरी तरह बेअसर नजर आए. उनके लिए ब्लेसिंग मुजाराबानी और ट्रेवर ग्वांडू ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन 125 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद वे अफगान बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए.
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में होगी बिरयानी पार्टी... पिता की मौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक