Zimbabwe vs India 2nd T20: एक तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने पर जश्न में डूबी है, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे. बता दें कि बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए एकदम यंग खिलाड़ियों को मौका दिया है. हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब भारत ने किसी दौरे पर एक बिल्कुल अलग टीम भेजी है. 


पहले टी20 में भारत की हार


गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को 13 रनों से हरा दिया. इस टीम में आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद और आवेश खान जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं. पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 115 रन बनाए थे. इसके जवाब में यंग टीम इंडिया सिर्फ 102 रनों पर ढेर हो गई. 


पिछले मैच की हार का बदला लेने उतरेगी यंग टीम इंडिया


यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शुभमन गिल की टीम आज जिम्बाब्वे से हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पहले टी20 में विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिला था. वहीं टीम में वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी हैं, जो पिछले कुछ वक्त से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. 


बिना किसी बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया


भले ही पहले टी20 में भारत की हार हुई, लेकिन कप्तान शुभमन गिल दूसरे टी20 में बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं. वैसे भी एक हार के बाद अचानक से बदलाव करना सही नहीं रहेगा. हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि रियान पराग, ध्रुव जुरेल और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों की आज अग्निपरीक्षा रहेगी.