ZIM vs IND: 24 घंटे में भारत ने जिम्बाब्वे से लिया बदला, दूसरे टी20 में 100 रनों के विशाल अंतर से पटका; बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज चमके

ZIM vs IND 2nd T20: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 134 रन ही बना सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 07 Jul 2024 07:49 PM
ZIM vs IND Full Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया

हरारे में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने बांग्लादेश को 100 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है. इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 134 रन ही बना सकी. भारत के लिए बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 77 और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी में आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का 9वां विकेट गिरा

18वें ओवर में 123 के कुल स्कोर पर जिम्बाब्वे का 9वां विकेट गिर गया है. आवेश खान ने ब्लेसिंग मुजरबानी को आउट कर 9वां झटका दिया. टीम इंडिया अब विशाल जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है. आवेश की यह तीसरी सफलता है. 18 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर 9 विकेट पर 123 रन है. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिरा

17वें ओवर में 117 के कुल स्कोर पर जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिर गया है. रवि बिश्नोई ने सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे को आउट किया. वह 39 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का स्कोर 115-7

वाशिंगटन सुंदर ने 16वां ओवर किया. इस ओवर में 10 रन आए. 16 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर सात विकेट पर 115 रन है. वेस्ले मधेवेरे 37 गेंद में 42 रन पर हैं. वहीं ल्यूक जॉन्ग्वे 17 गेंद में 19 रन पर हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का स्कोर 105-7

अभिषेक शर्मा ने 15वां ओवर किया. इस ओवर में 9 रन आए. 15 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर सात विकेट पर 105 रन है. वेस्ले मधेवेरे 35 गेंद में 39 रन पर हैं. साथ में ल्यूक जॉन्ग्वे 13 गेंद में 12 रन पर हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का स्कोर 91/7

13 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर सात विकेट पर 91 रन है. अभिषेक शर्मा के इस ओवर में आठ रन आए. वेस्ले मधेवेरे 30 गेंद में 30 रन पर हैं. साथ में ल्यूक जॉन्ग्वे छह गेंद में सात रन पर हैं. जिम्बाब्वे के सामने 235 रनों का लक्ष्य है. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का सातवां विकेट गिरा

12वें ओवर में 76 के कुल स्कोर पर जिम्बाब्वे ने सातवां विकेट गंवा दिया है. वेलिंग्टन मसाकाद्जा तीन गेंद में एक रन बनाकर रन आउट हुए. मैच अब पूरी तरह से भारतीय टीम के हाथों में है. यहां से उलटफेर होना भी असंभव है. 

ZIM vs IND Live Score: क्लाइव मदांडे शून्य पर आउट

11वें ओवर में 73 के स्कोर पर जिम्बाब्वे ने छठा विकेट गंवा दिया है. क्लाइव मदांडे शून्य पर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा. 11 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 76 रन है. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट गिरा

10वें ओवर में 72 के स्कोर पर जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट गिर गया है. वाशिंगटन सुंदर ने जॉनाथन कैंप्बेल को आउट किया. वह 18 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैच अब पूरी तरह से भारत की पकड़ में है. यहां से जिम्बाब्वे की जीत असंभव है. 

ZIM vs IND Live Score: 9 ओवर के बाद जिम्बाब्वे 69/4

नौवें ओवर में रवि बिश्नोई ने केवल 2 रन दिए. पहली तीनों गेंद पर जोनाथन कैम्पबेल चकमा खा गए. बिश्नोई ने अपने 2 ओवरों में केवल 3 रन दिए हैं. 9 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 4 विकेट पर 69 रन है.

ZIM vs IND Live Score: 8वें ओवर में आए 8 रन

8वें ओवर में वॉशिंग्टन सुंदर ने अपने स्पेल का पहला ओवर किया. ओवर की दूसरी गेंद पर वेसली मधेवेरे ने चौका लगाया, लेकिन ओवर में केवल 8 रन आए. मधेवेरे ने 17 रन और कैम्पबेल ने 7 रन बना लिए हैं.

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का स्कोर 59/4

सातवें ओवर में रवि बिश्नोई ने सिर्फ एक रन दिया. 7 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 4 विकेट पर 59 रन है. वेस्ले मधेवेरे 16 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. वहीं जॉनाथन कैंप्बेल 9 गेंद में छह रन पर हैं. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का स्कोर 58/4

6 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 4 विकेट पर 58 रन है. टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे का यह भारत के खिलाफ पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है. वेस्ले मधेवेरे13 गेंद में 9 रन पर हैं. वहीं जॉनाथन कैंप्बेल छह गेंद में छह रन पर हैं. 

ZIM vs IND Live Score: सिकंदर रजा भी लौटे पवेलियन

चौथे ओवर में आवेश खान ने जिम्बाब्वे को दो बड़े झटके दिए. डायोन मायर्स को आउट करने के बाद आवेश ने खतरनाक बाउंसर पर कप्तान सिकंदर रजा को भी पवेलियन भेजा दिया. जिम्बाब्वे ने 46 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.  

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा

डायोन मायर्स खाता खोले बिना ही आउट हो गए. आवेश खान ने मेयर्स को कैच आउट कराया. चौथे ओवर में 41 के कुल स्कोर पर जिम्बाब्वे ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. 

ZIM vs IND Live Score: ब्रायन बेनेट 9 गेंद में 26 रन बनाकर आउट

पहले ओवर में पांच रन बने और फिर 11 गेंद में 35 रन बनाए. 2.5 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर एक विकेट पर 40 रन था, लेकिन लास्ट बॉल पर मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया. ब्रायन बेनेट 9 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से एक चौका और 3 छक्के निकले. 

ZIM vs IND Live Score: अभिषेक शर्मा के ओवर में आए 19 रन

दूसरे ओवर में शतकवीर अभिषेक शर्मा ने 19 रन दे डाले. इसमें एक वाइड का पंजा भी शामिल रहा. 2 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. ब्रायन बेनेट छह गेंद में 14 रन पर हैं. वेस्ले मधेवेरे चार गेंद में तीन रन पर हैं. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे का पहला विकेट गिरा

मुकेश कुमार ने पहले ही ओवर में जिम्बाब्वे को पहला झटका दे दिया. इनोसेंट कैया ने पहले चौका जड़ा और फिर मुकेश ने उन्हें बोल्ड मार दिया. एक ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर एक विकेट पर पांच रन है. 

ZIM vs IND Live Score: भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 235 का लक्ष्य

दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य दिया है. पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 30 रन था. वहीं 10 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 74 रन था. फिर अंतिम 60 गेंद में 160 रन बने और 20 ओवर में स्कोर दो विकेट पर 234 रन बन गया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद में 100, ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंद में नाबाद 77 और रिंकू सिंह ने सिर्फ 22 गेंद में नाबाद 48 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने 7 चौके और 8 छक्के मारे. वहीं गायकवाड़ के बल्ले से 11 चौके और एक छक्का आया. इसके अलावा रिंकू ने दो चौके और 5 छक्के जड़े. 

ZIM vs IND Live Score: रिंकू और गायकवाड़ के बीच तूफानी साझेदारी, स्कोर 200 पार

रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच सिर्फ 30 गेंद में 66 रनों की साझेदारी हो गई है. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 213 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 45 गेंद में 72 रनों पर हैं. वह 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. रिंकू सिंह 18 गेंद में 32 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक एक चौका और 3 छक्के आए हैं. 

ZIM vs IND Live Score: रिंकू और गायकवाड़ के बीच 24 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी

रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच सिर्फ 24 गेंद में 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 197 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 43 गेंद में 71 रनों पर हैं. वह 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. रिंकू सिंह 14 गेंद में 18 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक एक चौका और एक छक्का आया है. 

ZIM vs IND Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने 7 चौकों की मदद से 38 गेंद में अर्धशतक जड़ा. भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद दो विकेट पर 177 रन है. दूसरे छोर पर रिंकू सिंह 13 गेंद में 17 रनों पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 

ZIM vs IND Live Score: भारत का स्कोर 165/2

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 165 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 37 गेंद में 48 रनों पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. साथ में रिंकू सिंह आठ गेंद में 10 रन पर हैं. वह एक छक्का जड़ चुके हैं. 

ZIM vs IND Live Score: शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा आउट

46 गेंद में शतक जड़ने के बाद अगली गेंद पर अभिषेक शर्मा आउट हो गए. उन्होंने 47 गेंद में 100 रनों की पारी खेली. अब 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 152 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 35 गेंद में 43 रनों पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. साथ में रिंकू सिंह चार गेंद में दो रन पर हैं. 

ZIM vs IND Live Score: अभिषेक शर्मा ने जड़ा शतक

अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 46 गेंद में शतक जड़ दिया है. उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले. हालांकि, शतक जड़ने के अगली गेंद पर वह आउट हो गए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 33 गेंद में 41 रनों पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 147 रन है. 

ZIM vs IND Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 110-1

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 110 रन है. अभिषेक शर्मा 39 गेंद में 41 रनों पर हैं. वह 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 29 गेंद में 33 रनों पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. दोनों के बीच 64 गेंद में 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

ZIM vs IND Live Score: अभिषेक शर्मा का तूफानी अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 33 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला अर्धशतक है. अभिषेक अब 36 गेंद में 67 रनों पर हैं. वह 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंद में 29 रनों पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 102 रन है. 11वें ओवर में कुल 28 रन आए.  

ZIM vs IND Live Score: भारत का स्कोर 74/1

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 74 रन है. अभिषेक शर्मा 30 गेंद में 41 रन पर हैं. वह 3 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंद में 29 रनों पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं.  

ZIM vs IND Live Score: भारत का स्कोर 63-1

9वें ओवर में कुल 14 रन आए. अभिषेक शर्मा ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 63 रन है. अभिषेक शर्मा 28 गेंद में 40 रन पर हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 22 गेंद में 19 रनों पर हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. 

ZIM vs IND Live Score: अभिषेक को मिला जीवनदान

आठवें ओवर में अभिषेक शर्मा का आसान सा कैच छूट गया. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है. अभिषेक शर्मा 24 गेंद में 28 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 20 गेंद में 17 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं.  

ZIM vs IND Live Score: बेहद धीमी बैटिंग कर रहे गायकवाड़

7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 40 रन है. सिकंदर रजा ने सातवें ओवर में सिर्फ चार रन ही दिए. अभिषेक शर्मा 21 गेंद में 25 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 17 गेंद में 11 रन पर हैं. 

ZIM vs IND Live Score: भारत का स्कोर 36/1

6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 36 रन है. अभिषेक शर्मा 17 गेंद में 23 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 15 गेंद में एक चौके के साथ 9 रन पर हैं. दोनों के बीच 28 गेंद में 26 रनों की साझेदारी हुई है.  

ZIM vs IND Live Score: भारत का स्कोर 29/1

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. पहला ओवर मेडन फेंकने वाले मुजरबानी ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया. अभिषेक शर्मा 14 गेंद में 20 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंद में छह रन पर हैं. 

ZIM vs IND Live Score: भारत का स्कोर 28/1

4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है. अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 19 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में ऋतुराज गायकवाड़ 9 गेंद में छह रन पर हैं. दोनों के बीच 16 गेंद में 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

ZIM vs IND Live Score: अभिषेक शर्मा कर रहे विस्फोटक बैटिंग

तीसरे ओवर में ब्रायन बेनेट पर अभिषेक शर्मा ने दो चौके मारे. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. अभिषेक शर्मा 9 गेंद में 18 रन पर हैं. साथ में गायकवाड़ पांच गेंद में एक रन पर हैं. 

ZIM vs IND Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

दूसरे ओवर में 10 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है. ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद पर शुभमन गिल कैच आउट हुए. भारतीय कप्तान चार गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके. 

ZIM vs IND Live Score: अभिषेक शर्मा ने छक्के से खोला खाता

जिम्बाब्वे के लिए लेग स्पिनर ब्रायन बेनेट ने पहला ओवर किया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ खाता खोला. अभिषेक शर्मा चार गेंद में सात रन पर हैं. वहीं शुभमन गिल दो गेंद में दो रन पर हैं. 

ZIM vs IND Live Score: जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन- वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और तेंडाई चटारा. 

ZIM vs IND Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार

ZIM vs IND Live Score: साई सुदर्शन को मिला मौका

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टी20 में बैटिंग को और मजबूत करने का फैसला लिया है. ऐसे में तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया है. 

ZIM vs IND Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. कल इसी मैदान पर टीम इंडिया 116 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी. ऐसे में गिल ने आज पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और जिम्बाब्वे के दूसरे टी20 मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Zimbabwe vs India 2nd T20I, Harare Sports Club: 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. हालांकि, इस टीम में चैंपियन टीम के खिलाड़ी नहीं हैं. बीसीसीआई ने शुभमन गिल की अगुवाई में एकदम युवा खिलाड़ियों से लैस टीम इंडिया को जिम्बाब्वे भेजा है. सीरीज के पहले टी20 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. 


भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है. भारतीय समय के अनुसार, शाम 4 बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े चार बजे मैच की शुरुआत होगी. 


पहले टी20 में भारत की हार


गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को 13 रनों से हरा दिया. इस टीम में आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद और आवेश खान जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं. पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 115 रन बनाए थे. इसके जवाब में यंग टीम इंडिया सिर्फ 102 रनों पर ढेर हो गई. 


बिना किसी बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया


भले ही पहले टी20 में भारत की हार हुई, लेकिन कप्तान शुभमन गिल दूसरे टी20 में बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं. वैसे भी एक हार के बाद अचानक से बदलाव करना सही नहीं रहेगा. हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि रियान पराग, ध्रुव जुरेल और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों की आज अग्निपरीक्षा रहेगी. 


दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार. 


दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेस्ली माधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और तेंडाई चतारा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.