Zimbabwe vs India: भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता रहे सबा करीम ने भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ बहुत खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पर इसके बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मौजूदा टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपने साथ बनाकर रखा यह देखकर मुझे काफी खुशी हुई. सबा ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रसिद्ध उतने प्रभावी साबित नहीं हुए थे. पर जिम्बाब्वे के खिलाप पहले वनडे में 3/50 औऱ 1/28 के साथ उन्होंने वापसी की है.
भारतीय टीम के फायदेमंद कृष्णा
सबा ने कहा कि प्रसिद्ध भारतीय टीम के लिए भविष्य में काफी फायदेमंद हो सकते हैं. भारत के बाहर उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है. वह भारत के बाहर हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करते है. पर उन्हें विदेशों में सफल होने के लिए अपने लेंथ को बदलना होगा ताकि वह वहां भी सफलता हासिल कर सके और इकोनॉमिकल साबित हो. मुझे लगता है कि ये प्रसिद्ध कृष्ण के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं क्योंकि जितना अधिक वह खेलेंगे, मुझे यकीन है कि वह सुधार करेंगे, और वह भारतीय तेज गेंदबाजों के समृद्ध पूल में शामिल होंगे जो हम अभी देख रहे हैं.
तीसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा को मिला आराम
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हरारे में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टॉस के बाद राहुल ने बताया कि भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं. दीपक चाहर और आवेश को मौका दिया गया है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM 3rd ODI: भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी, चाहर-आवेश को मिली जगह