सिर्फ 20 रनों के भीतर पाकिस्तान ने गिरा दिए सभी 10 विकेट, दूसरे टी20 में भी जिम्बाब्वे की हालत खस्ता
ZIM vs PAK: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच बुलवायो में दूसरा टी20 खेला जा रहा है. जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट हो गई है. एक समय 37 रनों पर जिम्बाब्वे का कोई विकेट नहीं था.
Zimbabwe vs Pakistan 2nd T20: पहले टी20 की तरह दूसरे टी20 में भी जिम्बाब्वे की टीम शानदार शुरुआत के बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच बुलवायों में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने विस्फोटक शुरुआत की थी. एक समय उनका स्कोर 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 37 रन था, लेकिन फिर पूरी टीम ढह गई और महज़ 20 रन जोड़े.
दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की टीम बिना किसी विकेट के 37 रन से सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट हो गई. टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे का यह लोवेस्ट टीम टोटल है. इससे पहले इस टीम का टी20 में सबसे कम स्कोर 82 रन था. वहीं पाकिस्तान के लिए युवा गेंदबाज सुफियान मुकीम ने पांच विकेट झटके.
जिम्बाब्वे के लिए पारी की शुरुआत करने आए ब्रायन बेनेट ने 14 गेंद में 21 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं विकेटकीपर टी मरुमानी ने 14 गेंद में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए. इन दोनों ने सिर्फ चार ओवर में ही स्कोर 37 पहुंचा दिया था. इसके बाद टीम ढह गई.
जिम्बाब्वे के 9 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
जिम्बाब्वे के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस दौरान डियोन मेयर्स 03, कप्तान सिकंदर रजा 03, रेयान बर्ल 01, क्लाइव मदांडे 09, तशिंगा मुसकिवा 00 और वेलिंग्टन मसाकाद्जा 03 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर नगारवा 00 और मुजरबानी भी खाता खोले बिना आउट हो गए. इस तरह जिम्बाब्वे ने सिर्फ 20 रनों के भीतर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए.
पाकिस्तान के लिए 25 साल के सुफियान मुकीम ने 2.4 ओवर में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट झटके. इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने भी दो विकेट लिए. कप्तान आगा सलमान, अबरार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी जिम्बाब्वे को आसानी से हरा दिया था.