WC 2023 Qualifiers: जिम्बाब्वे ने अमेरिका को 304 रनों से हराकर अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, जानें मैच में क्या-क्या हुआ?
ZIM vs USA: जिम्बाब्वे ने अमेरिका को 304 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. यह वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. जबकि जिम्बाब्वे ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
World Cup 2023, ZIM vs USA: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड में जिम्बाब्वे ने अमेरिका को 304 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. यह वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 408 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में अमेरिकी टीम महज 104 रनों पर सिमट गई. इस तरह जिम्बाब्वे ने 304 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
जिम्बाब्वे के कप्तान शॉन विलियम्स की तूफानी पारी
इससे पहले अमेरिका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 408 रनों का स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे के कप्तान शॉन विलियम्स ने 101 गेंदों में 174 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, जिम्बाब्वे ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 400 रनों का आंकड़ा पार किया. दोनों टीमें हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर आमने-सामने थी.
वनडे क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी जीत
जिम्बाब्वे के 50 ओवर में 6 विकेट पर 408 रनों के जवाब में अमेरिकी टीम महज 104 रनों पर ढ़ेर हो गई. इस तरह जिम्बाब्वे ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. जबकि ओवरऑल क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले जिम्बाब्वे ने साल 1999 में ढाका के मैदान में केन्या को 202 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की बात करें तो रिचर्ड नगारवा और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि ब्रैड इवांस, ल्यूक जोंगवे और रेयान बर्ल को 1-1 कामयाबी मिली.
वनडे में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत-
317 रन- भारत बनाम श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम, 2023
304 रन- जिम्बाब्वे बनाम अमेरिका, हरारे, 2023
290 रन- न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, एबरडीन, 2008
जिम्बाब्वे के लिए वनडे में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत-
304 रन बनाम अमेरिका, हरारे, 2023
202 रन बनाम केन्या, ढाका, 1999
ये भी पढ़ें-
Womens Ashes 2023: एश्ले गार्डेनर के सामने बिखरी इंग्लैंड टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों से जीता मैच