नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पति से काफी लड़ाई के बाद अब अपने जीवन को ट्रैक पर लाने की कोशिश में जुट गई हैं. हसीन जहां ने अब दोबारा मॉडलिंग और एक्टिंग करने की ठानी है और इस सिलसिले में वो जिम में खूब पसीना बहा रही हैं. हसीन जहां अबतक अपना 15 किलो वजन घटा चुकी हैं.


4 महीने पहले हसीन जहां ने अपने पति और ससुराल वालों पर केस कर दिया था जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में भी रहीं. बेवफाई और मर्डर की कोशिश को लेकर उन्होंने अपने पति मोहम्मद शमी पर कई आरोप लगाएं थे जिसके बाद आज भी केस चल रहा है. लेकिन इस विवाद के बाद मोहम्मद शमी ने उन्हें आर्थिक रूप से अलग कर दिया है. जिसके बाद अब शमी की पत्नी के पास खुद कमाने के अलावा और कोई जरिया नहीं है.


प्रोफेशनल मॉडल और कोलकाता नाइट राइडर्स की पूर्व चीयरलीडर हसीन ने 2014 में मोहम्मद शमी से शादी होने के बाद मॉडलिंग को अलविदा कह दिया था. हसीन ने कहा, '' मॉडलिंग और अपने करियर को इसलिए छोड़ा क्योंकि शमी को ये सब पसंद नहीं था.'' लेकिन अब जब उसने मुझे छोड़ दिया है मैं अपनी प्रसिद्दी और लोकप्रियता की फिर से तलाश कर रही हूं. हसीन कोलकाता और मुंबई के बीच अपने मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चक्कर लगा रही हैं.


हसीन ने कहा कि उन्हें उस समय काफी अजीब लग रहा था जब उन्होंने अपने एक पुराने दोस्त को कॉल किया जिनसे उनका कॉंटैक्ट टूट चुका था. लेकिन अपनी बेटी की अच्छे भविष्य के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. बता दें कि हसीन की बेटी का ख्याल फिलहाल उनके पिता और उनकी पहली शादी से हुई बड़ी बेटी रख रही है.


हसीन मॉडलिंग के अलावा एक्टिंग भी सीख रही हैं. वो एक शॉर्ट फिल्म का हिस्सा भी हैं जिसका नाम स्क्रिप्ट है.


जिम में पसीना बहा रहीं हैं हसीन जहां


मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए हसीन ने जिम जाना शुरू कर दिया है और अपनी बेटी को शेप देना शुरू कर दिया है. हसीन इसके लिए अपना 15 किलो वजन भी घटा चुकी हैं. मैं इसपर अभी और काम कर रही हूं और डाइटिंग भी कर रही हूं.


हसीन ने आगे कहा कि वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, मुझे अब शमी में कोई दिलचस्पी नहीं. मैंने कभी हार नहीं मानी थी. मै हमेशा लड़ती रहूंगी. बता दें कि जैसे ही मोहम्मद शमी की पत्नी ने शमी पर आरोप लगाया उसके तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने शमी का ईयर्ली कांट्रैक्ट कैंसल कर दिया लेकिन बाद में इंटरनल कमिटी की मदद से सबकुछ ठीक किया गया. इसके बाद शमी का एक्सिडेंट हो गया जिसके बाद उन्हें पहले आईपीएल से हटाया गया और फिर उन्हें इंग्लैंड दौरे से भी बाहर कर दिया गया.