नई दिल्ली: पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद से ही देश का माहौल गमगीन है. मुश्किल घड़ी में बहादुर जवानों के परिवारों की मदद के लिए सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी आगे आ रहे हैं. भारत क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने जवानों की शहादत को सलाम करने के लिए 5 लाख रुपये देने का एलान किया है.


जवानों के परिवार के लिए 5 लाख रुपये देते हुए शमी ने कहा, ''जब हम अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो ये बहादुर जवान सीमा पर हमारी रक्षा के लिए खड़े होते हैं. हम जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं. जब भी जरूरत होगी हम जवानों के मदद के लिए आगे आएंगे.''


शमी के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग ने भी जवानों के परिवारों की मदद का एलान किया था. ये एलान करते वक्त सहवाग ने कहा था कि वह सभी जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए तैयार हैं. गंभीर ने भी इस हमले पर कड़ा प्रहार किया था. उन्होंने कहा था, ''हां बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते करते हैं पाकिस्तान से लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान ए जंग में होनी चाहिए. अब बर्दाश्त की करने की सीमा खत्म हो गई है.''

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शमी वनडे में भी सफलतापूर्वक वापसी करने में कामयाब हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतहासिक सीरीज जीत में शमी को मैन ऑफ द सीरीज खिताब से नवाजा गया.