नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो चुका है. जहां आज के मैच में पुर्तगाल और स्पेन एक दूसरे से भीड़ने वाले हैं. लेकिन इस मैच से पहले दुनिया के सबसे बड़े स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को झटका लगा है. रोनाल्डो के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आई है जहां उन्हें 2 साल की जेल की कैद के अलावा 18.8 मिलयन डॉलर यानी की तकरीबन 128 करोड़ रूपये का जुर्माना लगा है. रोनाल्डो ने अपने खिलाफ चल रहे टैक्स फ्रॉड मामले पर स्पेन के अधिकारियों से समझौता कर लिया है.
रोनाल्डो ने मानी अपनी गलती
रोनाल्डो पर 21.8 मिलियन डॉलर्स (करीब 148 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है. इसी के साथ उन्होंने दो साल जेल की सजा भी कबूल कर ली है. दरअसल, रियल मैड्रिड के स्टार रोनाल्डो पर टैक्स चोरी के मामले में ये जुर्माना लगा है. रोनाल्डो ने स्पैनिश टैक्स अथॉरिटी से संपर्क साधकर अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
आपको बता दें कि उन्हें जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि स्पेन के कानून के मुताबिक, पहली बार दो साल या इससे कम सजा पाने वाला शख्स प्रोबेशन (जांच के दायरे) में भी सजा काट सकता है.
क्या था मामला
पिछले साल स्पेन के टैक्स अधिकारियों ने रोनाल्डो पर 18.8 मिलियन डॉलर टैक्स चोरी का आरोप लगाया था. टैक्स अधिकारियों का मानना था कि रोनाल्डो ने 2011 से 2014 के दौरान रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हुए जानबूझकर अपनी इनकम को छुपाया. रोनाल्डो पर टैक्स चोरी से जुड़े चार मामले दर्ज किए गए थे.
इससे पहले मेसी भी फंस चुके है
आपको बता दें इससे पहले लियोनेल मेसी को भी 2016 में 4.7 मिलियन डॉलर्स (करीब 32 करोड़ रुपए) के टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाया गया था. टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाए जाने पर 21 महीने की जेल की सजा मिली थी. लेकिन पिछले साल कोर्ट ने मेसी की जेल की सजा के बदले सिर्फ दो करोड़ रुपए चुकाने के निर्देश दिए थे.