रोनाल्डो ने तोड़ा पेले का रिकॉर्ड, इंस्टाग्राम पर 251 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पहले नंबर पर
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2021 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए इंस्टाग्राम पर 251 मिलियन फॉलोवर्स के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2021 की धमाकेदार शुरुआत की है. सोशल मीडिया पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास ही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं, यहां पर उन्हें 251 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं साल की शुरुआत करते हुए उन्होंने महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के सर्वाधिक रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है.
पेले के रिकॉर्ड को तोड़ा
दरअसल उन्होंने जुवेंट्स और उदिनी के बीच खेले गए मैच में 2 गोल दागे. इस मैच में रोनाल्डो ने अपनी टीम जुवेंट्स को 4-1 सी जीत दिलाते हुए फुटबॉल खिलाड़ी पेले के सर्वाधिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल ऐसा होने के बाद ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने दावा किया है कि वह अब भी सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं.
View this post on Instagram
2020 में दागे 40 गोल
आधिकारिक आंकड़ों की बात की जाए तो रोनाल्डो ने 2021 की शुरुआती महीने में जुवेंट्स और उदिनी के बीच खेले गए मैच में दो गोल दागने के साथ ही ब्राजीलियन खिलाड़ी पेले के 757 स्ट्राइक के अविश्वसनीय लक्ष्य को पछाड़ दिया है. रोनाल्डो ने अभी तक अपने शानदार करियर के दौरान 758 गोल किए हैं और जोसेफ बीकॉन से सिर्फ एक गोल दूर हैं. उन्होंने बीते साल 2020 में कुल 40 गोल दागे हैं.
पेले ने किया सर्वाधिक गोल का दावा
फिलहाल आधिकारिक आंकड़े व्यापक रूप से विवादित दिख रहे हैं. जहां तक इन आधिकारिक आंकड़ों की बात की जाए पेले अब 757 गोल के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं. हालांकि 80 वर्षीय ने दोहराया है कि उन्होंने वास्तव में अपने पूरे करियर के दौरान 1,200 से अधिक बार गोल किया था, जो अब तक का सर्वोच्च गोल स्कोरर है.
तस्वीर - साभार पेले इंस्टाग्रामइंस्टाग्राम पर अपडेट किया बायो
दरअसल रोनाल्डो से पिछड़ने के बाद महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो को अपडेट करते हुए दावा किया है कि वह अभी भी सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में अपडेट करते हुए लिखा कि वह 3 बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के साथ ही 1,283 लोग के साथ ऑल टाइम लीडिंग गोल स्कोरर हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह फीफा फुटबॉल प्लेयर ऑफ द सेंचुरी भी चुने गए हैं. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि इन गोल्स में फ्रेंडली और टूर मैच के गोल को उन्होंने शामिल किया है.
इसे भी पढ़ेंः शोएब अख्तर का PCB पर निशाना, कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कूली स्तर का क्रिकेट खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Ind VS AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का जड़ते ही नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड