रोनाल्डो ने खरीदी 75 करोड़ रुपये की कार, खूबियां जानकर हैरान रह जाएंगे आप
रोनाल्डो पहले भी महंगी कारें खरीदते रहे हैं. रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जाता है कि रोनाल्डो के पास मौजूद सभी कारों की कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है.
![रोनाल्डो ने खरीदी 75 करोड़ रुपये की कार, खूबियां जानकर हैरान रह जाएंगे आप cristiano ronaldo buys bugatti centodieci, worth 75 crore rupees रोनाल्डो ने खरीदी 75 करोड़ रुपये की कार, खूबियां जानकर हैरान रह जाएंगे आप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/04133642/ronaldo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. रोनाल्डो को फुटबॉल के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी होने के दावे को लेकर भी हमेशा बहस छिड़ी रहती है. इतना ही नहीं रोनाल्डो इस समय दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से भी एक हैं. फुटबॉल के अलावा रोनाल्डो को महंगी कारों का शौक है. रोनाल्डो ने अपनी कारों के कलेक्शन में एक और कार शामिल कर ली है. रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे कीमती कारों में से एक बुगाती सेंटोडिएसी को खरीदा है.
बुगाती सेंटोडिएसी कार बेहद ही सीमित संख्या में ही उपलब्ध है. रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार के साथ एक फोटो पोस्ट किया है और लिखा, ''आप इसे देखने के लिए व्यू को चुन सकते हैं.''
बता दें कि बुगाती सेंटोडिएसी कार की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानि कि करीब 75 करोड़ रुपये है. रोनाल्डो समेत दुनिया में सिर्फ 10 ही लोग ऐसे हैं जिनके पास बुगाती सेंटोडिएसी कार है. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि रोनाल्डो की सभी कारों की कीमत 30 मिलियन यूरो यानि कि करीब 260 करोड़ रुपये है.
2021 में मिलेगी रोनाल्डो को यह कार
बुगाती सेंटोडिएसी कार 380 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है. यह कार महज 2.4 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच जाती है. हालांकि इस कार को हासिल करने में रोनाल्डो को थोड़ा वक्त और इंतजार करना होगा. साल 2021 में कार के रोनाल्डो के पास डिलवर्ट होने की संभावना जताई जा रही है.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रोनाल्डो के क्लब जुवेंतस ने हाल ही में अपना लगातार नौवां सेरी-ए लीग खिताब जीता है. रोनाल्डो ने अपना सेरी-ए में मिली खिताबी जीत को कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से पीड़ित लोगों को समर्पित किया है.
इरफान पठान क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार, लेकिन इस लीग में खेलना तय नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)