रोनाल्डो के दोस्त का खुलासा, क्रिस्टयानो की नहीं पसंद है हारना
रोनाल्डो के साथ खेलने वाले पैट्रिक एवरा ने कहा है कि क्रिस्टियानो को हारना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. उन्होंने कहा, ''रोनाल्डो को फुटबाल तो दूर टेबल टेनिस में भी हार पसंद नहीं है.''
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सबकी नज़रें पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो पर हैं. अपने पहले मैच में हैट्रिक लगाकर रोनाल्डो फैंस की उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं. अब उनके दोस्त ने दावा किया है कि रोनाल्डो को हार पसंद नहीं है.
रोनाल्डो के साथ खेलने वाले पैट्रिक एवरा ने कहा है कि क्रिस्टियानो को हारना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. उन्होंने कहा, ''रोनाल्डो को फुटबाल तो दूर टेबल टेनिस में भी हार पसंद नहीं है.''
एवरा ने बताया, ''हम एक बार टेबल टेनिस खेल रहे थे और रियो ने रोनाल्डो को हरा दिया, इस बात पर वह काफी दुखी हो गया था.'' रोनाल्डो ने इस हार का बदला लेने के लिए दो हफ्ते तक घर में टेबल टेनिस की प्रैक्टिस की और वापस आकर रियो को हराया. उन्होंने कहा, ''रोनाल्डो की इसी आदत को लेकर मुझे हैरानी नहीं है कि वह गोल्डन बॉल क्यों जीतना चाहता है.''
बता दें कि स्पेन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो ने 3 गोल किए थे. रोनाल्डो ने अकेले दम पर ही इस मुकाबले को ड्रा करवाया था. ऐसा माना जा रहा है कि रोनाल्डो अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.