Cristiano Ronaldo league goals: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अपने करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. गुरुवार रात को उन्होंने अपने लीग करियर में 500 गोल पूरे कर लिए. बता दें कि वह वर्तमान में सऊदी अरब की फुटबॉल लीग खेल रहे हैं. वह यहां के अल नासर फुटबॉल क्लब से जुड़े हुए हैं.


गुरुवार रात को अल नासर का मुकाबला अल वहदा से था. यहां रोनाल्डो ने 21वें मिनट में अपने बाएं पैर से शानदार किक लगाते हुए गोल किया. यह उनके लीग करियर का 500वां गोल रहा. रोनाल्डो यहीं नहीं रूके. उन्होंने बैक टू बैक तीन गोल और दागे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर की यह 61वीं हैट्रिक रही. अल नासर ने यह मुकाबला 4-0 से जीता.


5 लीग, 5 क्लब और 503 गोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का प्रोफेशनल करियर पुर्तगाल के स्पोर्टिंग लिस्बन के साथ शुरू हुआ था. अपने इस पहले फुटबॉल क्लब के लिए उन्होंने तीन गोल किए थे. एक ही सीजन के बाद वह लिस्बन से मैनचेस्टर यूनाइटेड चले गए. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उन्होंने कुल 103 गोल दागे. सबसे ज्यादा गोल उन्होंने रियल मैड्रिड (311) के लिए दागे. इटली के टॉप क्लब युवेंतस के लिए भी उन्होंने 81 गोल किए. फिलहाल अल नासर के लिए वह 5 गोल कर चुके हैं. इस तरह रोनाल्डो ने अब तक 5 फुटबॉल लीग खेलते हुए 5 अलग-अलग फुटबॉल क्लब की जर्सी में कुल 503 लीग गोल किए हैं.






मैनचेस्टर यूनाइटेड से विवाद के बाद जॉइन किया था अल नासर
पांच बार के बलून डी'ओर अवॉर्ड विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल और सबसे ज्यादा चैंपियंस लीग गोल का रिकॉर्ड दर्ज है. 38 वर्षीय रोनाल्डो अभी भी फुटबॉल खेलने के लिए पूरी तरह फिट नजर आते हैं. हालांकि पिछले साल मैनचेस्टर यूनाइटेड में उन्हें कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था, जिसके बाद यूनाइटेड के मैनजमेंट से उनका विवाद भी खुलकर सामने आया था. यही कारण भी रहा था कि उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ना पड़ा था.. 


यह भी पढ़ें...


VIDEO: स्टार टेनिस खिलाड़ी को मैच के दौरान आया भयंकर गुस्सा, कोर्ट पर ही तोड़ डाले लगातार तीन रैकेट्स