FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कई बड़े उलफेटर हुए. विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां मोरोक्को ने दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 1-0 से करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी चूर हो गया. रोनाल्डो नंबर 7 की जर्सी के साथ खेलते हैं. रोनाल्डो हारे के बाद काफी निराश दिखाई दिए थे. उनके निराशा भरे कई रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
अब सोशल मीडिया पर जर्सी नंबर 7 और 2019 का साल जमकर वायरल हो रहा है. जर्सी नंबर 7 रोनाल्डो के चलते वायरल हो रहा है. लेकिन 2019 का साल क्यों वायरल हो रहा है? दरअसल, 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफानल में हारकर वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई थी. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी का रन आउट काफी अहम था. धोनी जब तक क्रीज़ पर मौजूद थे, तब तक भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार थी. लेकिन उनके आउट होते ही सब बदल गया और भारतीय टीम वो मैच हार गई.
महेंद्र सिंह धोनी भी पहनते हैं जर्सी नंबर 7
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जर्सी नंबर भी 7 है. जर्सी नंबर सात के साथ-साथ दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को वर्ल्ड कप में आगे नहीं ले जा सके. जहां भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार मिली थी. वहीं, पुर्तगाल को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस लोगों ने ऐसे रिएक्शन दिए हैं.
इस हार के बाद से ही क्रिकेट और फुटबॉल प्रेमी जर्सी नंबर 7 को याद करके भावुक होते दिखाई देर रहे हैं. इसमें कई यूज़र लिख रहे हैं कि जर्सी नंबर 7 होना आसान नहीं है. इसके अलावा लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें...