Forbes 2020: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिलेब्स की लिस्ट में शामिल हुए रोनाल्डो, फेडरर और मेसी
फोब्ब्स की लिस्ट में काइली जेनर के बाद अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट , मशहूर टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का नाम है. फोब्ब्स हर साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिलेब्स की लिस्ट जारी करती है.
फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिलेब्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और मशहूर टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने जगह बनाकर एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. फोर्ब्स की लिस्ट में अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर और मशहूर अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट के बाद इन्होंने जगह बनाई है.
हाईएस्ट कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मेसी और रोनाल्डो टॉप पर हैं. रोनाल्डो को नाइकी के एंडोर्समेंट, हर्बालाइफ, एल्टिस, सीआर7 ब्रॉन्ड के अंडरवियर, फुटवियर और कोलोन से करीब 105 मिलियन डॉलर की सालाना आमदनी हुई है.
खिलाड़ियों के बीच, लियोनेल मेसी 104 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे. मेसी एडिडास, मास्टरकार्ड और पेप्सीको जैसे ब्रांड्स से जुड़े हुए है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि रोनाल्डो और मेसी अपने अनुबंध समाप्त होने के बाद अगले सत्र में अपने-अपने क्लब छोड़ सकते हैं. दोनों खिलाड़ी फिलहाल अपने-अपने क्लब के लिए खेल रहे हैं.
फुटबॉलर Ronaldo ने किया करियर का 750वां गोल
हाल ही में फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पने करियर में अनोखी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अपने करियर में 750 गोल पूरे कर लिए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए दी. पोस्ट में उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा है. रोनाल्डो के इस गोल की बदौलत इटली के क्लब जुवेंटस ने चैम्पियंस लीग में डायनामो कीव को 3-0 से हरा दिया.
रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "750 गोल, 750 खुशी के पल, प्रशंसकों के चेहरे पर 750 मुस्कुराहटें. सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद करने के लिए शुक्रिया. मेरे सभी विपक्षियों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया." उन्होंने लिखा, "अगली मंजिल 800."
35 साल के रोनाल्डो ने स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड के लिए 450, इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 118, अपने देश पुर्तगाल के लिए 102 और 75 गोल जुवेंटस और पांच गोल स्पोर्टिंग के लिए किए हैं. पुर्तगाल के खिलाड़ी रोनाल्डो फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.