सऊदी अरब में गर्लफ्रेंड के साथ रहेंगे रोनाल्डो, इस कानून की उड़ाने वाले हैं धज्जियां
Cristiano Ronaldo and Georgina Rodriguez: मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल-नसर क्लब ज्वाइन करने के बाद सऊदी अरब में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहेंगे. इस तरह से वो देश के इस नियम को तोड़ देंगे.
Cristiano Ronaldo and Georgina Rodriguez: दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने हाल ही में मेंचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ सऊदी अरब का अल-नसर क्लब ज्वाइन किया है. क्लब ज्वाइन करने के बाद रोनाल्डो सऊदी पहुंच चुके हैं. वो इस क्लब से सालाना करीब 175 मिलियन पाउंड की कमाई करेंगे. यहां पहुंचने के बाद वो देश के एक कानून को तोड़ते हुए दिखाई देंगे. दरअसल, रोनाल्ड सऊदी में अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) के साथ रहेंगे. सऊदी के नियमों के मुताबिक कोई भी बिना शादी के गर्लफ्रेंड के साथ एक घर में नहीं रहे सकता है.
क्या रोनाल्डो को मिलेगी सज़ा?
इस मामले में उम्मीद की जा रही है कि रोनाल्डो को सज़ा नहीं मिलेगी. क्योंकि रोनाल्डो की दुनिया में सबसे अधिक योग्य एथलीटों में गिनती की जाती है. स्पेनिश न्यूज़ ऐजंसी ईएफई के मुताकिब, रोनाल्डो को उनके खास ओहदे के चलते सज़ा नहीं दी जाएगी. सऊदी के दो वकीलों ने बताया कि यहां के अधिकारी इस मामले में दखल नहीं देना चहा रहे हैं.
एक वकील ने इस बारे में बताया, “हालांकि कानून अभी भी शादी के कॉन्ट्रेक्ट के बिना सहवास पर प्रतिबंध लगाते हैं, लेकिन अधिकारियों ने आंखें मूंदना शुरू कर दिया है और किसी को भी सताया नहीं है. बेशक, इन कानूनों का उपयोग तब किया जाता है जब कोई समस्या या अपराध होता है.”
दूसरे वकील ने इस मलसे को लेकर कहा, “सऊदी अरब के अधिकारी, आज, इस मामले में (विदेशियों के मामले में) दखल नहीं देते हैं, लेकिन कानून शादी के बाहर सहवास को प्रतिबंधित करना जारी रखता है.”
गौरतलब है कि रोनाल्डो को और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम बेला और अलाना है. बता दें कि रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में हुई थी, जब रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लिए खेल रहे थे. इसके अलावा रोनाल्ड के तीन बच्चे और हैं, जिनका नाम किस्टियानो जूनियर और ईवा एंड मातेओ है, ये दोनों जुड़वा बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें...
5 साल से वनडे में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं रवींद्र जडेजा, टीम में जगह मिलना होगा मुश्किल