Cristiano Ronaldo Viral: रविवार को जर्मनी में यूरो 2024 राउंड ऑफ 16 मैच के पुर्तगाल और स्लोवेनिया की टीमें आमने-सामने थी. स्लोवेनिया के खिलाफ पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेनल्टी पर गोल दागने में चूक गए, जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके और रो पड़े. साथ ही स्टैंड में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोते हुए देखा गया. हालांकि, इस दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथी खिलाड़ियों को हौंसला बढ़ाते हुए देखा गया. अब सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल, स्लोवेनिया के खिलाफ पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगर पेनल्टी को गोल में तब्दील कर देते तो पुर्तगाल के लिए राहें आसान हो जाती. हालांकि, उन्होंने खेल के अंतिम मिनटों में बढ़त दिलाने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. दोनों टीमें एक्सट्रा टाइम में भी गोल करने में असफल रही, जिसके बाद नतीजा निकालने के लिए मैच पेनल्टी शूट आउट में गया, लेकिन यहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा देखने को मिला. क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल दागने में कामयाब रहे. साथ ही पुर्तगाल ने 3-0 से पेनल्टी शूट आउट में स्लोवेनिया को हरा दिया.


बताते चलें कि यूरो 2024 के राउंड ऑफ 16 में पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल ने स्लोवेनिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दरअसल, दोनों टीमों के बीच मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में निर्धारित समय में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई, इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी स्कोर 0-0 रहा. लेकिन पेनल्टी शूटआउट में रोनाल्डो, ब्रूनो फर्नांडीस और बर्नार्डो सिल्वा ने गोल दाग दिया. इस तरह पुर्तगाल ने स्लोवेनिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.


ये भी पढ़ें-


Watch: सूर्या के कैच पर सवाल उठाने वालों को साउथ अफ्रीकी दिग्गज का जवाब, कर दी बोलती बंद


Team India: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या का भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनना तय! जानिए 3 बड़े कारण