नई दिल्ली: 35 साल के युवेंटस स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमाई इस दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में गिनी जाती है. ऐसे में अब फोर्ब्स के अनुसार रोनाल्डो 1 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ पहले फुटबॉलर बन सकते हैं. ऐसे में अब तक सिर्फ 2 खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने रोनाल्डो से ज्यादा कमाई की है. इसमें सबसे पहला नाम गोल्फ लेजेंड टाइगर वुड्स का है जिन्होंने साल 2009 में ये कारनामा किया था यानी की अरबपति बने थे तो वहीं इसके बाद ये कारनामा बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने किया था. रोनाल्डो की कमाई फिलहाल 800 मिलियन डॉलर है.
रोनाल्डो ने 2019 में 109 मिलियन डॉलर कमाई की थी. इसमें सबसे बड़ा कमाल युवेंटस के साथ डील साइन और नाइकी के साथ करार था. ऐसे में उस दौरान रोनाल्डो सिर्फ लियोनल मेसी से ही पीछे थे. इस लिस्ट में अगर दूसरे खेल के बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो एनएफल स्टार एरॉन रॉजर्स, एनबीए लेजेंड लेबरॉन जेम्स और टेनिस स्टार रोजर फेडरर भी इस सूची में शामिल नहीं हो पाते हैं.
बता दें कि इससे पहले रोनाल्डो और क्लब के उनके साथी खिलाड़ियों और कोच ने अपने चार माह के वेतन का एक तिहाई हिस्सा क्लब को कोरोना वायरस महामारी से उबरने के लिए दिया है. यह कुल राशि करीब 752 करोड़ रुपये (90 मिलियन यूरो) है. इनमें अकेले रोनाल्डो ने 83.6 करोड़ रुपये (10 मिलियन यूरो) क्लब के लिए छोड़ दिए हैं. वह क्लब के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
रोनाल्डो की कुल सैलरी साल 2019 में 829 करोड़ रूपये थी. इसके बाद उन्होंने युवेंटस के साथ 2588 करोड़ रूपये की डील की और फिर अंत में नाइकी के साथ 6120 रूपये की डील.