एक्सप्लोरर
Advertisement
Croatia Vs England Highlights, FIFA World Cup 2018: क्रोएशिया ने हासिल किया फाइनल का टिकट, इंग्लैंड का सपना टूटा
FIFA World Cup 2nd Semi Final Live Updates: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई.
Croatia Vs England LIVE Updates, FIFA World Cup 2018: फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला फ्रांस से होगा. यह पहला मौका है जब क्रोएशिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है. वहीं इंग्लैंड का 1966 के बाद एक बार फिर फाइनल में पहुंचने के सपना टूट गया.
Croatia Vs England LIVE Updates
- क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब खिताब के लिए 15 जुलाई को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच टक्कर होगी.
- एक्ट्रा टाइम के दूसरे हॉफ में क्रोएशिया ने मैच का दूसरा गोल कर दिया है. अगले 11 मिनट में अगर इंग्लैंड गोल करने में कामयाब नहीं होता है तो क्रोएशिया को फाइनल में जगह मिल जाएगी, जहां उसका मुकाबला फ्रांस से होगा.
- एक्स्ट्रा टाइम के पहले हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ. दोनों टीमें अब भी 1-1 की बराबरी पर हैं.
- दूसरे हॉफ का खेल पूरा हो चुका है. दोनों टीमों के 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच अब एक्स्ट्रा टाइम में जाएगा.
- 68वें मिनट में गोल करके क्रोएशिया ने मैच में वापसी कर ली है. अब दोनों टीमों का स्कोर 1-1 हो गया है.
- पहले हॉफ में स्कोर इंग्लैंड 1-0 क्रोएशिया रहा. क्रोएशिया मैच में वापसी करने की लगातार कोशिश कर रहा है, पर उसके हाथ कामयाबी नहीं लग पाई.
- 30वें मिनट में इंंग्लैंड के पास अपनी बढ़त 2-0 करने का अच्छा मौका था, पर इस टूर्नामेंट में उनके सबसे कामयाब खिलाड़ी हैरी केन गोल करने के चूक गए.
- मैच के पहले 20 मिनट पूरे हो चुके हैं. क्रोएशिया पहला गोल खाने के बाद वापसी की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन गोल के मौके बनाने में उसके हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी है.
- 5वें मिनट में ही इंग्लैंड को मैच का पहला पहला फ्री किक मिल गई. और इंग्लैंड के खिलाड़ी ने इसको गोल में बदलने में कोई चूक नहीं की. ट्रिपपीयर ने फ्री किक का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को को बढ़त दिलाई.
THE PERFECT START FOR @ENGLAND!!!@trippier2'S free-kick gives #ENG the lead! #CROENG 0-1 // #WorldCup pic.twitter.com/wbqnt7CqEG
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) July 11, 2018
- सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमें मैदान में पहुंच चुकी हैं.
Team Arrivals ✅ Starting XI Confirmed ✅#CROENG is edging closer! TV listings ???? https://t.co/xliHcxWvEO@HNS_CFF // @England // #WorldCup
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) July 11, 2018
- फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड और क्रोएशिया ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इतिहास बनाते हुए इंग्लैंड ने जहां 28 साल के अंतराल के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं कोएशिया को भी सेमीफाइनल का सफर तय करने में 20 साल लग गए. ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच में जीत हासिल करके फाइनल में एंट्री पाने की कोशिश करेंगी. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 1966 में फाइनल में जगह बनाई थी और वह खिताब जीतने में भी कामयाब रही थी.TEAM NEWS // #CROENG
Here are the Starting XIs for tonight's semi-final...#WorldCup pic.twitter.com/28C4ZvnP8x — FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) July 11, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion