Croatia Vs England LIVE Updates, FIFA World Cup 2018: फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला फ्रांस से होगा. यह पहला मौका है जब क्रोएशिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है. वहीं इंग्लैंड का 1966 के बाद एक बार फिर फाइनल में पहुंचने के सपना टूट गया.

Croatia Vs England LIVE Updates



  • क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब खिताब के लिए 15 जुलाई को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच टक्कर होगी.

  • एक्ट्रा टाइम के दूसरे हॉफ में क्रोएशिया ने मैच का दूसरा गोल कर दिया है. अगले 11 मिनट में अगर इंग्लैंड गोल करने में कामयाब नहीं होता है तो क्रोएशिया को फाइनल में जगह मिल जाएगी, जहां उसका मुकाबला फ्रांस से होगा.

  • एक्स्ट्रा टाइम के पहले हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ. दोनों टीमें अब भी 1-1 की बराबरी पर हैं.

  • दूसरे हॉफ का खेल पूरा हो चुका है. दोनों टीमों के 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच अब एक्स्ट्रा टाइम में जाएगा.

  • 68वें मिनट में गोल करके क्रोएशिया ने मैच में वापसी कर ली है. अब दोनों टीमों का स्कोर 1-1 हो गया है.

  • पहले हॉफ में स्कोर इंग्लैंड 1-0 क्रोएशिया रहा. क्रोएशिया मैच में वापसी करने की लगातार कोशिश कर रहा है, पर उसके हाथ कामयाबी नहीं लग पाई.

  • 30वें मिनट में इंंग्लैंड के पास अपनी बढ़त 2-0 करने का अच्छा मौका था, पर इस टूर्नामेंट में उनके सबसे कामयाब खिलाड़ी हैरी केन गोल करने के चूक गए.

  • मैच के पहले 20 मिनट पूरे हो चुके हैं. क्रोएशिया पहला गोल खाने के बाद वापसी की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन गोल के मौके बनाने में उसके हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी है.

  • 5वें मिनट में ही इंग्लैंड को मैच का पहला पहला फ्री किक मिल गई. और इंग्लैंड के खिलाड़ी ने इसको गोल में बदलने में कोई चूक नहीं की.  ट्रिपपीयर ने फ्री किक का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को को बढ़त दिलाई.






  • सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमें मैदान में पहुंच चुकी हैं.





  • फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड और क्रोएशिया ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है.




फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इतिहास बनाते हुए इंग्लैंड ने जहां 28 साल के अंतराल के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं कोएशिया को भी सेमीफाइनल का सफर तय करने में 20 साल लग गए. ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच में जीत हासिल करके फाइनल में एंट्री पाने की कोशिश करेंगी. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 1966 में फाइनल में जगह बनाई थी और वह खिताब जीतने में भी कामयाब रही थी.