FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया और मोरक्को के बीच होगी तीसरे स्थान के लिए जंग, जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े
Fifa WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 17 दिसंबर को होगा.
![FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया और मोरक्को के बीच होगी तीसरे स्थान के लिए जंग, जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े Croatia vs Morocco FIFA World Cup 2022 Third Place Head-to-head record, previous WC games and other details FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया और मोरक्को के बीच होगी तीसरे स्थान के लिए जंग, जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/a67b985abebe9d88d6ac106efe0e9e441669573294342428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Croatia vs Morocco: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच जंग होगी. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकबला 17 दिसंबर को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रोएशिया को पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने 3-0 से हराया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से मात दी. इस विश्व कप में यह दूसरी बार होगा जब क्रोएशिया और मोरक्को के बीच मैच खेला जाएगा. इससे पहले ग्रुप मैचों के दौरान दोनों टीमों के बीच हुआ मुकाबला ड्रॉ रहा था. आइए फीफा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.
क्रोएशिया का जबरदस्त रिकॉर्ड
अफ्रीकन टीमों के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया का दमदार रिकॉर्ड है. इससे पहले विश्व कप के तीन मैचों में उसके खिलाफ कोई भी अफ्रीकी टीम गोल नहीं कर पाई. साल 2014 में क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 और साल 2018 में नाइजीरिया को 2-0 से हराया था. जबकि इस साल उसने मोरक्को के खिलाफ ड्रॉ खेला. ऐसे में क्रोएशिया के सामने मोरक्को की राह आसान नहीं होगी.
विश्व कप इतिहास में तीसरे स्थान के लिए पिछले 19 मुकाबलों में से कोई भी मैच पेनल्टी पर नहीं गया है. इस दौरान सिर्फ एक बार 1986 में फ्रांस और बेल्जियम के बीच एक्ट्रा टाइम में मैच खेला गया. फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए पिछले 10 मुकाबले यूरोपीय टीम जीतने में सफल रही है. क्रोएशिया की टीम विश्व कप में दूसरी बार तीसरे स्थान के लिए खेलेगी. इससे पहले 1998 में उसने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराया था.
पहली बार खेलेगा मोरक्को
मोरक्को की टीम फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार तीसरे स्थान के लिए खेलेगी. वह अफ्रीका की पहली टीम है जो विश्व कप के सेमीफाइनल में पहु्ंची. इससे पहले कोई भी अफ्रीकन टीम फीफा वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पाई थी. इस विश्व कप में क्रोएशिया ने एक मैच में तीन गोल खाए हैं. अर्जेंटीना ने उसे सेमीफाइनल में 3-0 से हराया था. वहीं, मोरक्को की टीम ने इस विश्व कप में एक मैच में 2-0 खाए हैं. मोरक्को को सेमीफाइनल में फ्रांस ने 2-0 से पीटा था.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: लियोनल मेसी की अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप जीतना तय? ये दो संयोग कर रहे हैं इशारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)