चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेलते दिख सकते हैं धोनी और गंभीर!
अगर 27-28 जनवरी को होने वाले ऑक्शन में चेन्नई की टीम ने दो बार आईपीएल में केकेआर को खिताब दिलाने वाले गंभीर को खरीदा तो फिर एमएस धोनी, रैना, जडेजा और गंभीर एक ही टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इस सीज़न गंभीर को रिटेन नहीं करके सबको चौंका दिया था. जिसके बाद एक फैन के जवाब में सीएसके ने उन्हें खरीदने का इशारा किया है.
विकास कोठारी नाम के एक फैन ने लिखा, 'मुझे ऐसी स्ट्रॉंग फीलिंग आ रही है कि इस सीज़न गौतम गंभीर को चेन्नई की टीम खरीदेगी, जिसके बाद सीएसके के ऑफिशियल ट्विटर पेज से इस ट्वीट को रिप्लाई देते हुए एक सोचता हुआ इमोजी और एक स्माइल वाला इमोजी बनाया गया.'
लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे चेन्नई और टीम इंडिया के इस बड़े स्टार्स के चेहरे खुशी से खिल जाएंगे.
जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिससे ये अंदेशा नज़र आता है कि टीम इंडिया स्टार गौतम गंभीर इस सीज़न सीएसके के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं.
बीते सोमवार आईपीएल की सभी 8 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की.
चेन्नई की टीम ने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं करते हुए पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ-साथ, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा को भी रिटेन कर लिया.
लेकिन इस बार फैंस की निगाहें सिर्फ इस बात को जानने पर रही कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इसमें किन खिलाड़ियों को चुना.
आईपीएल सीज़न 11 की तैयारियों का आगाज़ सोमवार को खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ शुरू हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -