चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम के डॉक्टर को ससपेंड कर दिया है. भारतीय सेना के शहीदों को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर मधु ठोत्तपिलील ने ट्वीटर पर कुछ ऐसा विवादित ट्वीट किया था जिसको लेकर बहस छिड़ गई. टिप्पणी में शहीदों के अपमान को लेकर बात थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ी.

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के तरफ से इस ट्वीट को देखने के बाद उन्हें तुरंत ससपेंड करने का निर्णय लिया गया.
एक बयान में सीएसके के तरफ से कहा गया है, " चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट को मधु ठोत्तपिलील के ट्वीट के बारे में कुछ पता नही था . ये उनके निजी ट्विटर हैंडल से की गई थी. उनको अपने पद से ससपेंड किया गया है. सीएसके उनके ट्वीट पर दुखी है जिसके बारे में टीम मैनेजमेंट को कुछ पता नही था और ये बेकार और विवादित था.''



एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि टीम डॉक्टर को अपने खराब रुचि की ट्वीट के लिए ससपेंड किया गया है. टीम के डॉक्टर का नाम मधु थोट्टाप्पिल्लिल है.

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए.