यूएई में आईपीएल 2020 के लिए रवाना होने से पहले चेन्नई में सीएसके ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करेगी
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, पीयूष चावला एक दिन बाद प्रशिक्षण सत्र शुरू करने के लिए 14 अगस्त को चार्टर्ड उड़ानों के माध्यम से शहर पहुंचेंगे.
भारत में कोरोना कहर के चलते टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने आईपीएस सीजन 13 के लिए यूएई को अब अपना होम ग्राउंड बना लिया है जहां सीजन शुरू होने से पहले वो ट्रेनिंग करते हुए आपको दिखाई देंगे. हालांकि एक टीम ऐसी है जिसे यूएई जाने से पहले भारत में ही ट्रेनिंग करने की अनुमति मिली है. जी हां हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यूएई रवाना होने से पहले अपने होम ग्राउंड में ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करेगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई फ्रेंचाइजी को तमिलनाडु राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिसमें कहा गया था कि प्रशिक्षण शिविर 15 अगस्त से शुरू हो सकते हैं.
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, पीयूष चावला एक दिन बाद प्रशिक्षण सत्र शुरू करने के लिए 14 अगस्त को चार्टर्ड उड़ानों के माध्यम से शहर पहुंचेंगे. फ्रेंचाइजी 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा, 'चेन्नई में एक बार खिलाड़ियों को दो सप्ताह के क्वारंटीन अवधि से गुजरना नहीं पड़ेगा. चेन्नई आने के दो दिन पहले उनका टेस्ट किया जाएगा और बशर्ते कि वो कोविड 19 नेगेटिव हों उन्हें यूएई के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
इसके अलावा, शहर में आने वाले खिलाड़ी सीधे टीम होटल जाएंगे और उन्हें किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी. उनके संयुक्त अरब अमीरात जाने से पहले चेन्नई में उनके छह दिवसीय प्रवास के दौरान इस प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
आईपीएल 2020 19 सितंबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. आकर्षक टूर्नामेंट यूएई में दूसरी बार खेला जाएगा. यहां एक बार फिर पहले मुकाबले में चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने सामने हो सकती है.