आईपीएल में सबसे ऊपर की टीमों में से एक है चेन्नई सुपर किंग्स. आईपीएल 2020 से पहले धोनी की टीम मैदान के बाहर भी दूसरी टीमों को पीछे छोड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खिलाड़ियों को बताया गया है कि वे 9 अगस्त को चेन्नई में पहुंचेंगे. संभव है कि 10 अगस्त को खिलाड़ी अरब अमीरात के लिए रवाना हो जाएं. फिलहाल सीएसके सरकार से अनुमति के इंतजार में है.


कुछ फ्रैंचाइजी टीमें अगस्त के तीसरे हफ्ते में अरब अमीरात रवाना होने के लिए सोच विचार कर रही है. सबसे पहले टीमों को 2 अगस्त को होने वाली आईपीएल की मीटिंग का इंतजार है. इस बैठक के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से अलग-अलग टीमों को एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर सौंप दिया जाएगा. इसके बाद ही टीमें हर तरह की तैयारी कर सकती है.


बता दें, 19 सितंबर से आईपीएल का 13वां सीजन शुरू हो रहा है. 8 नवंबर को फाइनल मुकाबला हो सकता है. लेकिन ब्रॉडकास्टर की तरफ से बीसीसीआई को अनुरोध किया गया है कि वे अगर दीवाली के हफ्ते में खेल को और कुछ दिनों तक खींच सकते है तो ज्यादा लोग इस इवेंट के लाइव टेलीकास्ट का मजा उठा सकते हैं. इसलिए बोर्ड 8 नवंबर की जगह 10 नवंबर को फाइनल मैच का आयोजन कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पहली बार वीकेंड पर नहीं वीक डे में फाइनल मैच होगा.


ये भी पढ़ें
IPL 2020: टीमों ने की तैयारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को स्पेशल विमान से लाया जाएगा यूएई


मैदान पर आईपीएल का मैच देख सकते हैं दर्शक, यूएई क्रिकेट बोर्ड ने शुरू की कोशिश