नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में शुक्रवार रात हुए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेटों से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस की चुनौती का सामना करना होगा.

दिल्ली के खिलाफ हुए इस मुकाबले में चेन्नई के स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. हरभजन सिंह ने शेरफन रदरफर्ड का विकेट झटकने के साथ ही आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही आईपीएल में वो इस कारनामे को अंजाम देने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं.

हरभजन सिंह से पहले 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों में अमित मिश्रा (156) और पीयूष चावला (150) का नाम शामिल है. जबकि आईपीएल में सबसे ज्यादा 169 विकेटों के साथ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा पहले पायदान पर हैं.

दिल्ली के खिलाफ हरभजन सिंह ने पहले शिखर धवन (18) को अपना 149वां शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने रदरफर्ड (10) को आउट कर अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. इस मैच में हरभजन ने 4 ओवर की गेंदबाज़ी की, जिसमें 31 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.




कल रात हुए मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम चेन्नई के गेंदबाज़ों के आगे चारो खाने चित हो गई. निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट खोने के बाद सिर्फ 147 रन ही बना पई.

दिल्ली द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में भी जगह बना ली है, जहां उसे मुंबई इंडियंस का सामना करना है.