CSK vs DC, IPL 2020: धोनी ने लगाये 2 छक्के तो बन जायेगा एक और रिकॉर्ड
महेन्द्र सिंह धोनी यदि 2 छक्के लगा देते हैं तो टी20 में उनके 300 छक्के पूरे हो जायेंगे. वे सुरेश रैना और रोहित शर्मा के साथ 300 के क्लब में शामिल हो जायेंगे.
आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 20 ओवर में 175 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 176 रन का लक्ष्य दिया है. इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी एक खास रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. इस मैच में यदि धोनी 2 छक्के लगा लेते हैं तो टी20 में रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो जायेंगे.
2 छक्के जड़े तो टी20 के 300 के क्लब में शामिल धोनी इस मैच में दो छक्के जड़ देते हैं तो टी20 क्रिकेट में उनके कुल 300 छक्के हो जाएंगे. इंडिया में ऐसा करने वाले वे तीसरे बल्लेबाज बन जायेंगे.
रोहित और रैना के नाम है रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और सुरेश रैना 300 छक्के लगा चुके हैं. यद धोनी भी 2 छक्के लगा देते हैं तो वे ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हो जायेंगे. धोनी ने अब तक फिलहाल 298 छक्के लगाये हैं. 300 के क्लब में शामिल रोहित शर्मा ने 361 तो सुरेश रैना 311 छक्के लगा चुके हैं.
क्रिस गेल के नाम है सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड टी20 फॉर्मेट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. इस धुरंधर बल्लेबाज ने अब तक 978 छक्के लगाये हैं जो कि सर्वाधिक हैं. गेल के बाद कायरन पोलार्ड दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. पोलार्ड ने इस फॉर्मेट में 673 छक्के लगाये हैं.
रॉयल्स के खिलाफ दिखाया था पुराना अंदाज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये मैच में महेन्द्र सिंह धोनी पुराने अंदाज में नजर आये थे. इस मैच में उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़े थे. हालांकि उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच हार गई थी.
यह भी पढ़ें-
132 रन बनाने वाले राहुल ने खोला सफलता का राज, इस गेंदबाज की तारीफ की