CSK vs DC Live Streaming: दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
CSK vs DC IPL 2021 Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तक किया था.
CSK vs DC IPL 2021 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के मैच नंबर 2 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का आमना-सामना होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तक किया था. हालांकि उसे फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस सीजन दिल्ली की टीम खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि सीएसके का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
इस बार ऋषभ पंत दिल्ली की कमान संभालेंगे. उन्हें नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके इस सीजन पिछले प्रदर्शन को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं आप मुकाबला कब और कैसे देख सकते हैं..
CSK बनाम DC IPL 2021 मैच कहां खेला जाएगा?
CSK बनाम DC IPL 2021 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
CSK बनाम DC IPL 2021 मैच कब होगा?
CSK बनाम DC IPL 2021 मैच शनिवार, 10 अप्रैल, 2021 को होगा.
CSK बनाम DC IPL 2021 मैच किस समय शुरू होगा?
CSK बनाम DC IPL 2021 मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस सात बजे होगा.
कौन से टीवी चैनल CSK बनाम DC IPL 2021 मैच का प्रसारण करेंगे?
सीएसके बनाम डीसी आईपीएल 2021 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
CSK बनाम DC IPL 2021 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
CSK बनाम DC IPL 2021 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर उपलब्ध होगी.