CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली ने चेन्नई को 44 रनों से हराया, पृथ्वी शॉ ने खेली शानदार पारी

CSK vs DC IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए IPL 2020 के 7वें मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को 44 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Sep 2020 11:10 PM
दिल्ली ने चेन्नई को 44 रनों से हराया, पृथ्वी शॉ ने खेली शानदार पारी

धोनी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की उम्मीद खत्म हो गई है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 19 ओवर के बाद 127/5

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की उम्मीद खत्म हो गई है. चेन्नई को 06 गेंदों पर 49 रनों की आवश्यकता है. धोनी 11 गेंदों पर 15 रन और जडेजा 06 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.

CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 18 ओवर के बाद 121/5

चेन्नई को जीत के लिये 12 गेंदों पर 55 रनों की आवश्यकता है. धोनी 08 गेंदों पर 13 रन और जडेजा 03 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
चेन्नई को फाफ डु प्लेसिस के रूप में पांचवां झटका लगा है. डु प्लेसिस 35 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाए.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 17 ओवर के बाद 111/4

चेन्नई को जीत के लिये 18 गेंदों पर 65 रनों की दरकार है. धोनी 07 गेंदों पर 12 रन और फाफ डु प्लेसिस 33 गेंदों पर 41 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 16 ओवर के बाद 101/4

चेन्नई को जीत के लिये 24 गेंदों पर 75 रनों की दरकार है. धोनी 02 गेंदों पर 03 रन और फाफ डु प्लेसिस 32 गेंदों पर 40 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स को केदार जाधव के रूप में चौथा झटका लगा है. जाधव 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 15 ओवर के बाद 95/3

केदार जाधव 19 गेंदों पर 25 रन और फाफ डु प्लेसिस 30 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 30 गेंदों पर 81 रनों की दरकार है. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
मैच के दौरान शिखर धवन का नया लुक देखने को मिला, उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 14 ओवर के बाद 84/3

केदार जाधव 17 गेंदों पर 20 रन और फाफ डु प्लेसिस 26 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 13 ओवर के बाद 71/3

केदार जाधव 12 गेंदों पर 09 रन और फाफ डु प्लेसिस 25 गेंदों पर 32 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.

फ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिये हैं.

CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 12 ओवर के बाद 60/3

केदार जाधव 10 गेंदों पर 07 रन और फाफ डु प्लेसिस 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है. इस वक्त चेन्नई की टीम मुश्किल में फंसी दिख रही है.

CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 11 ओवर के बाद 53/3

केदार जाधव 07 गेंदों पर 05 रन और फाफ डु प्लेसिस 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है. इस वक्त चेन्नई की टीम मुश्किल में फंसी दिख रही है उसे एक अच्छी साझेदारी की आवश्यकता है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 10 ओवर के बाद 47/3

चेन्नई सुपर किंग्स को रितुराज गायकवाड़ के रूप में तीसरा झटका लगा है. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. केदार जाधव 04 गेंदों पर 02 रन और फाफ डु प्लेसिस 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स को रितुराज गायकवाड़ के रूप में तीसरा झटका लगा है. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 9 ओवर के बाद 44/2 रितुराज गायकवाड़ 10 गेंदों पर 05 रन और फाफ डु प्लेसिस 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.


CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 8 ओवर के बाद 41/2

रितुराज गायकवाड़ 07 गेंदों पर 04 रन और फाफ डु प्लेसिस 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है. इस वक्त दोनों बल्लेबाजों को काफी समझदारी से बैटिंग करनी होगी.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 7 ओवर के बाद 37/2

रितुराज गायकवाड़ 03 गेंदों पर 02 रन और फाफ डु प्लेसिस 08 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 7 ओवर के बाद 37/2

चेन्नई सुपर किंग्स को मुरली विजय के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा है. विजय 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया.
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका, शेन वॉटसन लौटे पवेलियन

CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 5 ओवर के बाद 26/1

चेन्नई सुपर किंग्स को शेन वॉटसन के रूप में पहला झटका लगा है. मुरली विजय 12 गेंदों पर 10 रन और फाफ डु प्लेसिस 02 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन 16 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छ्क्का लगाया.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 4 ओवर के बाद 22/0

चेन्नई के बल्लेबाज मुरली विजय 09 गेंदों पर 08 रन और शेन वॉटसन 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
मुरली विजय और शेन वॉटसन कर रहे पारी की शुरुआत

CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 3 ओवर के बाद 10/0

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 3 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 10 रन बना लिये हैं. मुरली विजय और शेन वॉटसन पारी की शुरुआत कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 2 ओवर के बाद 9/0

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 09 रन बना लिये हैं. मुरली विजय और शेन वॉटसन पारी की शुरुआत कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 1 ओवर के बाद 2/0

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 1 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 02 रन बना लिये हैं. मुरली विजय और शेन वॉटसन पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 20 ओवर के बाद 175/3 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के
ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाये हैं. चैन्नई सुपरकिंग्स को 176 रन बनाने का लक्ष्य दिया है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (DC)-: दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 19 ओवर के बाद 161/3 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज श्रेयस 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गये हैं. दिल्ली के तीन विकेट गिर चुके हैं.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (DC)-: दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 18 ओवर के बाद 157/2 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज रिषभ पंत 21 गेंदों पर 31 रन और श्रेयस 17 गेंदों पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली के दो विकेट गिर चुके हैं.

CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (DC)-: दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 17 ओवर के बाद 146/2 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज रिषभ पंत 16 गेंदों पर 22 रन और श्रेयस 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली के दो विकेट गिर चुके हैं.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (DC)-: दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 16 ओवर के बाद 134/2 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज रिषभ पंत 15 गेंदों पर 21 रन और श्रेयेश 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (DC)-: दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 15 ओवर के बाद 124/2 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज रिषभ पंत 12 गेंदों पर 15 रन और श्रेयेश 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 14 ओवर के बाद 113/02 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज रिषभ पंत 9 गेंदों पर 9 रन और श्रेयेश 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
दिल्ली का दूसरा विकेट गिर गया है. बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 43 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हो गये हैं.
दिल्ली का पहला विकेट गिर गया है, शिखर धवन
27 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गये हैं.

CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020:
दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 6 ओवर के बाद 36/0

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज धवन 03 गेंदों पर 07 रन और शॉ 23 गेंदों पर 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं चेन्नई की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 8 ओवर के बाद 62/0 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज धवन 19 गेंदों पर 21 रन और शॉ 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं चेन्नई की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 7 ओवर के बाद 55/0 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज धवन 16 गेंदों पर 15 रन और शॉ 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं चेन्नई की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020:
दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 4 ओवर के बाद 27/0

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज धवन 06 गेंदों पर 03 रन और शॉ 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं चेन्नई की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020:
दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 3 ओवर के बाद 15/0

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और शिखर धवन कर रहे हैं. दिल्ली ने 3 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. धवन 06 गेंदों पर 03 रन और शॉ 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
CSK vs DC LIVE Score, IPL 2020:
दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 2 ओवर के बाद 11/0

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और शिखर धवन कर रहे हैं. दिल्ली ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 11 रन बना लिए हैं. धवन 02 गेंदों पर 01 रन और शॉ 10 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और शिखर धवन कर रहे हैं. दिल्ली ने एक ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 9 रन बना लिए हैं.
यहां देखें टॉस का वीडियो

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे, आवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, पीयूष चावला

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर

मुकाबले से पहले सीएसके के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए


टॉस होने में बेहद कम समय शेष रह गया है. चेन्नई और दिल्ली के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.
आज चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए सात बजे टॉस होगा.

बैकग्राउंड

IPL 2020, CSK vs DC Live Cricket Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. चेन्नई ने मुंबई को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को हरा दिया था. पिछले दो मैचों में चेन्नई की सलामी जोड़ी असफल रही है.


चेन्नई की समस्या मध्य क्रम की भी है. केदार जाधव, ऋतुराज खुद, धोनी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. धोनी ने पिछले दोनों मैचों में इंग्लैंड के युवा सैम कुरैन को अपने से ऊपर भेजा था. धोनी ने पिछले मैच में नंबर-7 पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन जब तक वो आए थे और जिस तरह से शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे उससे कई सावल खड़े हुए थे. उन्होंने आखिरी ओवर में तीन छक्के जरूर लगाए थे, लेकिन टीम के लिए उनका मतलब नहीं रह गया था.


दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच इस सीजन का अभी तक का सबसे दिलचस्प मैच था. मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली को बल्ले और गेंद दोनों से बचाया था. स्टोइनिस ने आखिरी तीन गेंदों पर किंग्स इलेवन पंजाब को एक रन नहीं बनाने दिया था और मैच सुपर ओवर में ले गए थे, जहां कागिसो रबादा ने दिल्ली का काम आसान कर दिया था.


दिल्ली कैपिटल्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और मोहित शर्मा.


चेन्नई सुपर किंग्स टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वायन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी नगिदी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन.


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स- शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, पीयुष चावला, दीपक चहर और लुंगी नगिडी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.