CSK vs KKR: आईपीएल 2020 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो केकेआर को जीत मिली थी. ऐसे में चेन्नई आज पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइये जानें कि इस मुकाबले में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
1- एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साथ आईपीएल 2020 उनके कप्तान एमएस धोनी के लिए भी कुछ खास नहीं रहा है. इस सीजन के 12 मैचों में माही 28.42 की औसत और 118.45 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 199 रन ही बना सके हैं. अभी तक उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ आज माही एक यादगार पारी खेल सकते हैं.
2- इयोन मोर्गन
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन आईपीएल 2020 में निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इसके बावजूद वह टूर्नामेंट के 12 मैचों में 37.22 की औसत और 131.37 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बना चुके हैं. चेन्नई के खिलाफ आज मोर्गन चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. ऐसे में सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर ही रहेंगी.
3- दिनेश कार्तिक
कप्तान के रूप में फेल रहने वाले दिनेश कार्तिक ने बतौर बल्लेबाज़ भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. कार्तिक के लिए आईपीएल 2020 एक भयावह सपना साबित हो रहा है. इस सीजन के 12 मैचों में अब तक उन्होंने 13.45 की औसत से 148 रन बनाए हैं. चेन्नई के खिलाफ आज कार्तिक मैच फिनिशर की भूमिका में अदा कर सकते हैं. ऐसे में सभी की नजरें कार्तिक के प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं.
4- अंबाती रायडू
चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज़ अंबाती रायडू भी इस सीजन में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे हैं. रायडू के बल्ले से आईपीएल 2020 के 10 मैचों में 36.37 की औसत से सिर्फ 291 रन निकले हैं. हालांकि, आज रायडू एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. ऐसे में सभी की नजरें रायडू के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं.