CSK vs KXIP: आईपीएल 2020 के 53वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 154 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए दीपक हुड्डा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदो में नाबाद 62 रन बनाए. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लुंगी नगीदी ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट झटके.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 48 रन जोड़े. मयंक 15 गेंदो में 26 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके जड़े.


मयंक के आउट होते ही पंजाब की पारी बेहद धीमी हो गई. पावर प्ले यानी पहले छह ओवर में 53 रन बनाने वाली पंजाब 10 ओवर में सिर्फ 65 रन बना सकी. इस दौरान कप्तान केएल राहुल 27 गेंदो में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया.


वहीं क्रिस गेल ने आज बेहद धीमी पारी खेली. गेल ने 19 गेंदो में सिर्फ 12 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 63.16 का रहा. इसके बाद निकोलस पूरन भी छह गेंदो में 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


72 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद दीपक हुड्डा ने चेन्नई के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. उन्होंने 30 गेंदो में नाबाद 62 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले. वहीं मंदीप सिंह 15 गेंदो में सिर्फ 14 रन ही बना सके.


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लुंगी नगीदी ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली.