CSK vs RCB IPL 2020: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रनों से हराया, कोहली रहे जीत के हीरो

CSK vs RCB LIVE Score IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 25वां मुकाबला शारजाह में खेला गया. बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. चेन्नई को 170 रनों का टारगेट मिला, जो चेन्नई हासिल नहीं कर पाई. बैंगलोर ने 37 रनों से यह मैच जीत लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Oct 2020 11:27 PM
चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक रन अंबाती रायुडू (42) ने बनाए. बैंगलोर के क्रिस मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके.
चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना सकी. इस तरह बैंगलोर यह मैच 37 रनों से जीत गई. जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए.
चेन्नई का एक और विकेट गिर गया. क्रिस मॉरिस की बॉल पर जडेजा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. चेन्नई को आखिरी ओवर में 44 रनों की जरूरत है. 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 126/8

चेन्नई का एक और विकेट गिर गया है. ड्वेन ब्राबो 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए. 18.4 ओवर के बाद स्कोर 122/7
अंबाती रायुडू बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 42 रन पर बोल्ड हो गए. उनके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हैं ड्वेन ब्राबो आए हैं. अब यह मैच चेन्नई के लिए जीतना लगभग नामुमकिन हो गया है. 18 ओवर के बाद स्कोर 117/6
करन के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं. चेन्नई के लिए यह मैच जीतना अब बहुत मुश्किल हो गया है. 17 ओवर के बाद स्कोर 109/5
चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथ से मैच लगातार फिसलता जा रहा है. 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए सैम करन बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह चेन्नई के 5 विकेट गिर गए हैं. अब चेन्नई को 22 गेंदों पर 63 रनों की जरूरत है.
चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका, धोनी 10 रन बनाकर आउट, जीत के लिए 24 गेंदों पर 64 रन चाहिए. क्रीज पर नए बल्लेबाज सैम करन आए हैं. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 106/4
अंबाती रायुडू लगातार बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. रायुडू क्रीज पर सेट हो गए हैं. 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 96/3
चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा, जगदीशन 33 रन बनाकर आउट, जीत के लिए 34 गेंदों पर 81 रनों की जरूरत है. क्रीज पर नए बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए हैं.
चेन्नई के दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करना शुरू कर दिया है. वे लगातार बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 89/2
यजुवेंद्र चहल के ओवर में जगदीशन ने पहली बॉल पर चौका लगाया, फिर पांचवीं बॉल पर रिवर्स स्वीप कर शानदार चौका लगाया. चहल ने एक वाइड बॉल भी फेंकी. चेन्नई का 13 ओवर के बाद स्कोर 75/2
नवदीप सैनी के ओवर की पहली ही गेंद पर अबाती रायुडू ने चौका लगाया. रायुडू 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं, वहीं जगदीशन 15 रन पर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 63/2
चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 50 के पार हो गया है. हालांकि चेन्नई को जीत के लिए 54 गेंदों पर 114 रन चाहिए. क्रीज पर रायुडू और जगदीशन टिके हुए हैं. 11 ओवर के बाद स्कोर 56/2
अंबाती रायुडू ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. आज उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका है. चेन्नई की आधी पारी यानी 10 ओवर के बाद स्कोर 47/2
चेन्नई को अब भी जीत के लिए 126 रनों की जरूरत है. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश है कि जल्द से जल्द रनों की गति को बढ़ाया जा सके. 9 ओवर के बाद स्कोर 44/2
चेन्नई के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. पिछले ओवर में भी चहल ने उन्हें काफी परेशान किया था. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 35/2
बैंगलोर की तरफ से यह ओवर यजुवेंद्र चहल ने डाला. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 रन दिए. 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 30/2
चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा, शेन वॉटसन को 14 रनों के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया. क्रीज पर नए बल्लेबाज नारायण जगदीशन आए हैं. 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 26/2
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद चेन्नई पर दबाव बढ़ गया है. इस ओवर को नवदीप सैनी करने आए हैं. उन्होंने इस ओवर में महज 2 रन दिए. 5 ओवर के बाद स्कोर 21/1
चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला विकेट गिरा, फाफ डू प्लेसिस 8 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर नए बल्लेबाज अंबाती रायुडू आए हैं. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 19/1
बैंगलोर की तरफ से तीसरा ओवर इसुरू उडाना ने किया. उन्होंने अपने ओवर में 7 रन दिए. वॉटसन 9 और डू प्लेसिस 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर 13/0
वॉटसन और डू प्लेसिस संभलकर खेल रहे हैं. दूसरे ओवर में उन्होंने महज 2 रन बनाए. यह ओवर नवदीप सैनी ने डाला. 2 ओवर के बाद स्कोर 6/0
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस पारी की शुरुआत करने आए हैं. दोनों बल्लेबाज इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. बैंगलोर की तरफ से पहला ओवर क्रिस मॉरिस ने किया. 1 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4/0
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों में 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
विराट कोहली की तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रनों का स्कोर बनाया है. चेन्नई को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट मिला है.
कोहली और शिवम अब हर ओवर में बड़े शॉट लगा रहे हैं. बैंगलोर का स्कोर इस मैच में बने रहने के लिए ज्यादा होना जरूरी है. 19 ओवर के बाद स्कोर 155/4
विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा करने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है. इस ओवर में काफी रन बटोरे. 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 141/4
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वे टीम के स्कोर को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 117/4
विराट कोहली अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. फिलहाल वे 44 रनों के स्कोर पर हैं. दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं शिवम दुबे. 16 ओवर के बाद स्कोर 103/4
क्रीज पर नए बल्लेबाज शिवम दुबे आए हैं. उनमें भी बड़े हिट्स लगाने की क्षमता है. 15 ओवर के बाद स्कोर 95/4
बैंगलोर रॉयल चैलैंजर्स का चौथा विकेट गिरा, सुंदर 10 रन बनाकर आउट हुए. सैम करन की बॉल पर धोनी ने उनका कैच पकड़ा.
बैंगलोर का रन रेट अब भी काफी कम है. विराट कोहली 34 और सुंदर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 86/3
कप्तान कोहली लगातार अपनी टीम को संकट से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि विकेट गिरने के बाद वह दबाव में आ गए हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 81/3
बैंगलोर की टीम संकट में फंस गई है. पिछले ओवर में उसके 2 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए. अब कप्तान कोहली से सभी को उम्मीदें हैं. उनका साथ देने आए हैं वॉशिंगटन सुंदर. 12 ओवर के बाद स्कोर 69/3
बैंगलोर रॉयल चैलैंजर्स के इस ओवर में 2 विकेट गिर गए. पहले पाडिक्कल 33 रन और फिर डिविलियर्स बिना खाता खोले आउट हो गए. 11 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 67/3
बैंगलोर ने अपनी आधी पारी पूरी कर ली है, लेकिन अब तक रन काफी धीमी गति से बनाए हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर हुआ है 65/1
बैंगलोर रॉयल चैलैंजर्स को अगर यह मैच जीतना है, तो बड़ा स्कोर बनाना होगा. 9 ओवर के बाद स्कोर 55/1
बैंगलोर ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली 19 और पाडिक्कल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 50/1
विराट कोहली और पाडिक्कल ने अब तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए हैं. इस ओवर में उन्होंने 10 रन जुटाए. 7 ओवर के बाद स्कोर 46/1
विराट कोहली और पाडिक्कल ने फिलहाल बैंगलोर की पारी को संभाल लिया है. दोनों संभलकर बल्लेबाजी करते हुए रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद स्कोर 36/1
चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर तीसरा ओवर लेकर आए हैं. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए ओवर में महज 4 रन दिए. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 25/1
जल्दी पहला विकेट गिरने के बाद बैंगलोर का रन रेट काफी कम चल रहा है. क्रीज पर विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल मौजूद हैं. 4 ओवर के बाद स्कोर 21/1
बैंगलोर रॉयल चैलैंजर्स को पहला झटका, फिंच 2 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर नए बल्लेबाज विराट कोहली आए हैं. 3 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 15/1
बैंगलोर के देवदत्त पाडिक्कल ने दूसरे ओवर में चौका जड़ दिया. सैम करन ने अपने ओवर में 9 रन दिए. इसी के साथ 2 ओवर के बाद स्कोर हुआ 11/0
बैंगलोर के बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं. दीपक चाहर ने पहले ओवर में महज 2 रन दिए. 1 ओवर के बाद स्कोर 2/0
बैंगलोर रॉयल चैलैंजर्स की तरफ से ओपनिंग करने आए हैं एरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल. चेन्नई की तरफ से पहला ओवर दीपक चाहर डाल रहे हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बैंगलोर रॉयल चैलैंजर्स ने टॉय जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

बैकग्राउंड

CSK vs RCB LIVE Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में शनिवार को दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. चेन्नई ने जहां छह मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं वहीं बैंगलोर ने पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है. चेन्नई को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी और यह हार, जीत के करीब पहुंच कर मिली थी. एक समय जीतती दिख रही चेन्नई ने आखिरी के ओवरों में लगातार विकेट खोकर मैच गंवा दिया था.


 


शेन वाटसन और अंबाती रायडू टीम को मैच जिताते दिख रहे थे लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद और फिर कप्तान धोनी के जाने के बाद टीम संभल नहीं पाई थी. वाटसन और फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं और रायडू भी अपना योगदान दे रहे हैं. रवींद्र जडेजा भी इस सीजन एक अर्धशतक जमा चुके हैं. लेकिन फाफ और वाटसन को छोड़कर कोई निरंतर अच्छा नहीं कर पा रहा है और टीम को जीत के लिए एक संयुक्त प्रदर्शन की जरूरत है.


 


गेंदबाजी में दीपक चहर और सैम कुरैन सहित शार्दूल ठाकुर ने अच्छा किया है. यह सभी किफायती साबित हुए हैं. पिछले मैच में धोनी ने पीयूष चावला के स्थान पर कर्ण शर्मा को मौका दिया था. कर्ण मे चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसलिए इस मैच में भी उनके खेलने की पूरी संभावना है. कोलकाता के खिलाफ धोनी ने जडेजा को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया था. इस मैच में जडेजा को मौका मिलता है या नहीं यह देखना होगा.


 


पिछले कुछ मैचों में चेन्नई की गेंदबाजी ने पहले से बेहतर किया है और इसलिए धोनी को यहां राहत है लेकिन उनकी सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाजी है जहां वो सभी से योगदान की उम्मीद करेंगे, खुद से भी. जहां तक बैंगलोर की बात है तो एरॉन पिंच, देवदत्त पडिकल, कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के रहते उसकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत है, निचले क्रम में मोइन अली के आने से टीम को मजबूत मिली है.


 


गेंदबाजी में नवदीप सैनी और इसुरु उदाना ने टीम का भार संभाला है और स्पिन में युजवेंद्र चहल, कोहली के तुरुप के इक्के हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले मैच में प्रभावित किया था. इस मैच में भी कोहली को सभी से पिछले प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.


 


चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.