नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने कहा है कि फिलहाल जितने भी टीम इंडिया में खिलाड़ी खेल रहे हैं उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से नहीं की जा सकती. युसूफ ने कई बार दोनों देशों के बीच हुई सीरीज में टीम इंडिया का सामना किया है. वर्ल्ड कप हो या पुराने दिन हर टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं तो बेहतरीन होते हैं.


क्रिकेट पाकिस्तान ने युसूफ के हवाले से लिखा, "पहले की टीमों में, जैसे भारत ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में तीन-चार शीर्ष स्तर के खिलाड़ी होते थे. उदाहरण के तौर पर भारत में द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस. लक्ष्मण और युवराज सिंह थे. यह छह बल्लेबाज एक टीम में खेला करते थे."


उन्होंने कहा, "भारत की मौजूदा टीम में इस तरह के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं. आप आज के खिलाड़ियों (विराट कोहली, रोहित शर्मा) की तुलना सचिन और द्रविड़ जैसे क्लास खिलाड़ियों से नहीं कर सकते."


विराट कोहली को लगातार दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बताया जा रहा है तो वहीं रन बनाने के मामले में भी वो सिर्फ सचिन से पीछे हैं जहां उन्होंने 248 वनडे मैचों में 11,867 रन बनाए हैं वो भी 59.33 के एवरेज के साथ. वहीं सचिन के नाम 463 वनडे मैचों में कुल 18426 रन हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 49.27 के एवरेज के साथ 9115 रन बनाए हैं.