एक्सप्लोरर
Advertisement
INDvPAK: शुबमन की शतकीय पारी से बने 5 दिलचस्प रिकॉर्ड्स से आ रही है जीत की खुशबू
शुबमन गिल के रिकॉर्ड आतिशी शतक की मदद से न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने विशाल 272 रन बनाए दिए हैं. जिसके जवाब में आखिरी अपडेट मिलने तक पाकिस्तान की टीम ने खराब शुरूआत करते हुए 3 विकेट गंवा दिए हैं.
नई दिल्ली/क्राइस्टचर्च: शुबमन गिल के रिकॉर्ड आतिशी शतक की मदद से न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने विशाल 272 रन बनाए दिए हैं. जिसके जवाब में आखिरी अपडेट मिलने तक पाकिस्तान की टीम ने खराब शुरूआत करते हुए 3 विकेट गंवा दिए हैं.
शुबमन गिल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 94 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके भी लगाए. शुबमन के इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से शुबमन के परिवार में खुशी की लहर है.
लेकिन शुबमन की इस पारी के साथ ही आज के यूथ वनडे मुकाबले में 5 दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बन गए. जिनमें से चार रिकॉर्ड में तो खुद शुबमन का नाम भी शुमार है. आइये एक नज़र डालें उन सभी पर.
# आज के शतक को मिलाकर शुबमन ने पिछली 6 पारियों में लगातार 50 से अधिक रन बनाए हैं, जो कि यूथ क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
# मेहदी हसन मिराज़ के बाद शुबमन अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में लगातार चार बार 50 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ अंडर-19 में ये कारनामा नहीं कर पाया.
# अंडर-19 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में भी वो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के सलमान बट ने साल 2002 में 85 रन बनाए थे जो कि दोनों देशों के बीच सर्वाधिक स्कोर था.
# शुबमन ने आज 93 गेंदों में शतक पूरा किया जो कि अंडर-19 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे तेज़ शतक है, इससे पहले साल 2008 में कप्तान विराट कोहली ने 73 गेंदों में शतक जमाया था, जबकि रिषभ पंत ने साल 2016 में 82 गेंदों में शतक ठोक डाला था.
# टीम इंडिया ने यूथ वनडे मुकाबलों में 270 या उससे अधिक के लक्ष्य का बचाव करते हुए कभी कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. भारतीय टीम ने आज 272 रन बनाए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion