CWG 2018: सिल्वर मेडल जीतने के बाद गुस्से में क्यों आईं सीमा पूनिया?
सीमा पूनिया ने लगातार दूसरा सिल्वर मेडल अपने नाम किया. लेकिन वह गोल्ड मेडल न जीत पाने के कारण थोड़ी निराश थीं.
नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया ने लगातार दूसरा सिल्वर मेडल अपने नाम किया. लेकिन वह गोल्ड मेडल न जीत पाने के कारण थोड़ी निराश थीं.
डैनी स्टीवेंस ने जीता गोल्ड
सीमा पूनिया ऑस्ट्रेलिया की डैनी स्टीवेंस से हार हार गई. सीमा से जब खेलों की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गुस्से में कहा कि, ‘‘ अपनी ट्रेनिंग के बारे में मुझे आपको क्या बताना चाहिए ? मैंने भारत का का खाता खोला , पदक दिलाया. हर कोई इस बात में दिलचस्पी क्यों दिखा रहा है कि मैंने कहां ट्रेनिंग की. ’’
डोपिंग में पकड़ी जा चुकी हैं पूनिया
हरियाणा की यह 34 वर्षीय खिलाड़ी डोपिंग में भी पकड़ी जा चुकी है जिससे हमेशा ही उनके प्रदर्शन पर नजरें लगी रहती हैं.
उन्होंने कहा , ‘‘ मैंने यहां ट्रेनिंग की है , मैंने विदेश में भी ट्रेनिंग की है. तकनीकी पहलू के बारे में मुझे आपको क्या बताना चाहिए ? मैंने डिस्कस थ्रो में कितने घंटे बिताये ? जिसे मेरे खेल की तकनीक के बारे में नहीं पता , उसे मैं कैसे कुछ समझा सकती हूं ? ’’