गोल्ड कोस्ट: भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल को ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के बॉक्सिंग के 46-49 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल मिला है. फाइनल मुकाबले में अमित को हार का सामना करना पड़ा और वो गोल्ड जीतने से चूक गए. अमित को इंग्लैंड के गलाल याफाई को 3-1 से मात देते हुए उनके गोल्ड जीतने के के सपने को पूरा नहीं होने दिया.
अमित फाइनल में अच्छा मुकाबला कर रहे थे, लेकिन वह याफाई के आक्रामण के आगे कमजोर पड़ते जा रहे थे. पहले राउंड में अमित हावी थे, लेकिन अगले दो राउंड में वह धीरे-धीरे पिछड़ते चले गए. पांच रेफरियों में एक ने दोनों को बराबर अंक दिए और इसलिए फैसला 3-1 रहा.
इससे पहले मैरी कॉम ने इतिहास रचते हुए भारत को बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल दिलाया. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए यह पहला मौका है जब किसी महिला बॉक्सर को गोल्ड मेडल मिला.
CWG 2018: अमित पंघाल के हिस्से आया सिल्वर, फाइनल में मिली हार
एबीपी न्यूज
Updated at:
14 Apr 2018 10:47 AM (IST)
अमित फाइनल में अच्छा मुकाबला कर रहे थे, लेकिन वह याफाई के आक्रामण के आगे कमजोर पड़ते जा रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -