गोल्ड कोस्ट: भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन शनिवार को बैडमिंटन के वीमेन डबल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारतीय जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की सेतयाना मापासा और ग्रोन्या सोमरविले की जोड़ी को 47 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-19, 21-19 से मात दी.
पोनप्पा और रेड्डी ने पहले गेम की शुरुआत अच्छी की लेकिन आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने उनके आक्रामक खेल का कड़ा जवाब दिया. एक समय मेजबान जोड़ी ने पांच अंकों की लीड ले ली थी. हालांकि, मैच के अंतिम क्षणों में भारतीय जोड़ी ने अपना संयम नहीं खोया और गेम को 21-19 से अपने नाम किया.
दूसरे गेम में दोनों में से कोई भी जोड़ी हार मानने को तैयार नहीं थी और मुकाबला काफी कड़ा रहा. लेकिन पहले गेम की तरह इस गेम के अंत में भी भारतीय खिलाड़ियों का अनुभव काम आया और उन्होंने 21-19 से जीत दर्ज करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.