नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में हो रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में जहां टीमों के खिलाड़ी पदक पाने की होड़ में लगे हुए हैं. तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें बीमारी का डर सता रहा है. आपको बता दें कि गोल्ड कोस्ट में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में कुछ एथलीट बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं. ताजा मामला एक खिलाड़ी को मलेरिया होने का है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया काफी पहले ही मलेरिया मुक्त घोषित किया जा चुका है.

एथलीट को करवाया गया अस्पताल में भर्ती

वेबसाइट 'नाइन डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, मलेरिया की चपेट में आने के बाद एक एथलीट को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. खेल के आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है.

आयोजकों का कहना है कि एथलीट की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. खिलाड़ी किस देश का है अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई एथलीट बीमार हुए थे. मलेरिया से पीड़ित एथलीट के देश से ही तीन एथलीट इन्फ्लूएंजा से पीड़ित हैं. इन्हें खेल गांव में 48 घंटों के लिए अलग-थलग और निगरानी में रखा गया है.